एक्सप्लोरर
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के फ्लॉप होने पर बोलीं फातिमा, कहानी अच्छी हो तो ही हिट होती है फिल्म
अपने दो साल के करियर में सफलता और असफलता दोनों का स्वाद चख चुकी अदाकारा फातिमा सना शेख का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों के प्रदर्शन से उन्होंने सबक लिया है कि अच्छी स्क्रिप्ट के जरिए ही जनता से जुड़ा जा सकता है.
!['ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के फ्लॉप होने पर बोलीं फातिमा, कहानी अच्छी हो तो ही हिट होती है फिल्म Only good screenplay can do the film better: Fatima Sana Sheikh 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के फ्लॉप होने पर बोलीं फातिमा, कहानी अच्छी हो तो ही हिट होती है फिल्म](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/31210356/fatima.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अपने दो साल के करियर में सफलता और असफलता दोनों का स्वाद चख चुकी अदाकारा फातिमा सना शेख का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों के प्रदर्शन से उन्होंने सबक लिया है कि अच्छी स्क्रिप्ट के जरिए ही जनता से जुड़ा जा सकता है.
फिल्म ‘चाची 420’ से बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत करने वाली फातिमा का कहना है कि उन्हें फिल्म बनाने के कारोबार की कोई जानकारी नहीं है लेकिन अच्छे विषय की कीमत उन्हें पता चल गई है. फातिमा ने कहा, ‘‘मैं फिल्म निर्माण के व्यवसाय के बारे में नहीं जानती. मुझे कमाई के तरीके समझ नहीं आते. हम खुशकिस्मत हैं कि आज कई नए विषय मौजूद हैं और निर्माता भी नई प्रतिभाओं को बढ़ावा दे रहे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ध्यान पूरी तरह से विषय पर केन्द्रित है और अगर पटकथा विश्वसनीय है तो वह अच्छा करेगी. लोगों को समझ आ गया है कि अच्छी पटकथा दिल जरूर जीतती है.’’ फातिमा ने ‘दंगल’ के साथ बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत की थी, जो एक बड़ी हिट साबित हुई थी. लेकिन हाल ही में में रिलीज हुई उनकी कई बड़े सितारों से सजी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई.View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)