Most Expensive Songs: इंडियन सिनेमा में बड़े स्केल पर फिल्में बन रही हैं. मेकर्स फिल्मों पर ही नहीं, बल्कि गानों पर भी पानी की तरह पैसे बहा रहे हैं. कई ऐसी फिल्में हैं, जिनके गानों पर 5 करोड़ से लेकर 20 करोड़ रुपये तक खर्च किए गए हैं और कमाल की बात है कि ये गाने लोगों के बीच काफी पॉपुलर भी साबित हुए हैं. आइए, आज हम उन गानों के बारे में जानते हैं. 


तू ही रे


सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 का सॉन्ग 'तू ही रे' को अब तक सबसे महंगा गाना माना जाता है. ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. एमी जैक्शन और रजनीकांत पर इस गाने को फिल्माया गया था. '2.0' के गाने तू ही रे को तैयार करने में मेकर्स ने 20 करोड़ रुपये खर्च किए थे.



ओ अंटावा


साल 2021 में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म: पुष्पा द राइज सुपरहिट साबित हुई. इसका गाना ओ अंटावा भी काफी चर्चा में रहा. इस गाने में सामंथा रुथ प्रभु ने अपने किलर डांस मूव्स से फैंस का दिल जीत लिया था. इसे बनाने में मेकर्स ने 6 करोड़ रुपये खर्च किए थे.



श्रीवल्ली


'पुष्पा: द राइज' का गाना श्रीवल्ली भी काफी फेमस हुआ. इस सॉन्ग को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पर फिल्माया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाने पर मेकर्स ने 5 करोड़ रुपये खर्च किए थे.



मलंग


फिल्म धूम 3 का 'मलंग' गाने में आमिर खान और कैटरीना कैफ ने अपने डांस मूव्स से सबको हैरान कर दिया था. इस गाने को फिल्माने के लिए यूएसए से 200 जिमनास्ट को हायर किया गया था और इसे बनाने में 5 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.



पार्टी ऑल नाइट


सबसे महंगे गानों की लिस्ट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बॉस का 'पार्टी ऑल नाइट' (Party All Night) भी शामिल है. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई, लेकिन आज भी हर पार्टी इसका गाना पार्टी ऑल नाइट सुनने को मिल ही जाता है. ये सॉन्ग बैंकॉक के एक पब में शूट किया गया था, जिसमें 600 फॉरेन मॉडल्स शामिल हुई थीं. इस गाने को हनी सिंह ने गाया है और इस पर मेकर्स ने 6 करोड़ रुपये लगाए थे.



यह भी पढ़ें- Sharad Kelkar को Sushant Singh Rajput की आई याद, कहा- इस पीढ़ी का सबसे जुनूनी एक्टर थे वो...