BOX OFFICE: ओपेनिंग वीकेंड में The Ghazi Attack ने की है 15 करोड़ की कमाई
![BOX OFFICE: ओपेनिंग वीकेंड में The Ghazi Attack ने की है 15 करोड़ की कमाई Opening Weekend Box Office Collection The Ghazi Attack BOX OFFICE: ओपेनिंग वीकेंड में The Ghazi Attack ने की है 15 करोड़ की कमाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/20140121/the-ghazi-attack1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पिछले शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई अंडरवॉटर वॉर फिल्म 'द गाजी अटैक' ने अपने ओपेनिंग वीकेंड में 15 करोड़ की कमाई की है.
मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके इस फिल्म की कमाई की जानकारी दी है. इस फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 4.25 करोड़, शनिवार को 5.25 करोड़ और रविवार को 6.25 करोड़ की कमाई की.
#TheGhaziAttack - All versions: Fri 4.25 cr, Sat 5.25 cr, Sun 6.25 cr. Total: ₹ 15.75 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 20, 2017
कुल मिलाकर तीन दिनों में इस फिल्म ने 15.75 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्म के साथ दो और फिल्म 'रनिंग शादी' और 'इरादा' रिलीज हुई है. ये दोनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई हैं.
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में के मेनन, राना दग्गुबाती, अतुल कुलकर्णी और तापसी पन्नू है. इस फिल्म में भारत-पाकिस्तान के बीच उस जंग को दिखाया गया है जो समंदर के नीचे लड़ी गई. ये फिल्म 1971 में हुए ऐसे युद्ध की कहानी है जिसका कोई आधिकारिक प्रमाण नहीं है.
पाकिस्तान के जिस पनडुब्बी गाज़ी को नेस्तानाबूद करने की कहानी इसमें दिखाई गई है वो आज भी एक मिस्ट्री है. भारतीय नौसेना ने इस मिशन को कैसे अंजाम दिया ये अबतक रहस्य है. इस फिल्म में पानी के अंदर तारपीडो से लड़ाई और लैंडमाइन बिछाने जैसी कई ऐसी बातें दिखाई गई हैं जो आपने पहले नहीं देखा है. यही वजह है कि कई खामियां होते हुए भी करीब दो घंटे की इस फिल्म में लगातार दिलचस्पी बनी रहती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)