Operation Valentine Box Office Collection Day 3: 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म थिएटर्स में अच्छा परफॉर्म कर रही है और ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वरुण तेज और मानुषी छिल्लपृर स्टारर फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ तीन दिन ही हुए हैं और महज तीन दिनों में ही फिल्म ने 5 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है.
फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' ने पहले दिन 1.5 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला और फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ. दूसरे दिन यानी शनिवार को 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' ने 2.15 करोड़ रुपए कमाए थे. अब तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक 1.68 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
'लापता लेडीज' को पछाड़ रही फिल्म
'ऑपरेशन वैलेंटाइन' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 5.33 करोड़ रुपए का टोटल बिजनेस कर लिया है. फिल्म कलेक्शन के मामले में कई हिंदी फिल्मों को शिकस्त दे रही है. 1 मार्च को 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'लापता लेडीज' भी कलेक्शन के मामले में वरुण तेज की फिल्म से काफी पीछे चल रही है. जहां 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' ने तीन दिनों में 5.33 करोड़ रुपए कमाए हैं तो वहीं 'लापता लेडीज' ने अब तक 3.84 करोड़ रुपए ही कमाए हैं.
इतना है बजट
शक्ति प्रताप सिंह के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ऑपरेशन वैंलेंटाइन' एक देशभक्ति एक्शन ड्रामा फिल्म है. 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' का बजट 40-50 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. फिल्म में वरुण तेज और मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं. इसके अलावा रुहानी शर्मा, नवदीप और मीर सरवर भी फिल्म का हिस्सा हैं.