Oppenheimer box office day 4 collection: क्रिस्टोफर नोलन की हॉलीवुड फिल्म 'ओपेनहाइमर' की भारत में शुरुआत तो अच्छी हुई. इस फिल्म का ऑडियंस में भी गजब का क्रेज देखने को मिला. लेकिन फिल्म को लेकर विवाद भी खड़ा हुआ जिसके बाद चौथे दिन फिल्म की कमाई पर काफी कमी देखने को मिली है. चलिए जानते हैं चौथे दिन फिल्म की कमाई कितनी हुई.
चौथे दिन ओपेनहाइमर ने किया इतना कलेक्शन
जहां वीकेंड पर फिल्म की अच्छी कमाई हुई और फिल्म ने इस साल की सभी हॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म ने पहले दिन 14.5 करोड़ कमाए तो दूसरे दिन शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 17 करोड़ रुपये रहा. वहीं के रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 17.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. जिसके बाद फिल्म की चौथे दिन यानी सोमवार के आंकड़े सामने आ गए है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘ओपेनहाइमर’ ने सोमवार को 7 करोड़ का बिजनेस किया है. इसी के साथ ये फिल्म भारत में अबतक 55.86 करोड़ की कमाई कर चुकी है. वहीं इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो क्रिस्टोफर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बता दें, फिल्म दुनियाभर में अब तक 1430 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.
क्या है फिल्म की कहानी
'ओपेनहाइमर' एक बायोग्राफी ड्रामा है. जो परमाणु बम के जनक 'जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर' की जिंदगी पर आधारित है. ये फिल्म ओपेनहाइमर के पहले परमाणु परीक्षण 'ट्रिनिटी' को बताती है. जिसमें परीक्षण से पहले और उसके बाद घटनाओं का दिलचस्प वर्णन है.
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु हमला किया गया था. जो अमेरिका द्वारा किया गया था. इस हमले में कई लोगों को जान तो गंवानी ही पड़ी साथ ही जापान को इस हमले से उबरने में कई साल लग गए. इस फिल्म में इसका एक हिस्सा लेते हुए दिखाया गया है कि कैसे एक इंसान की इच्छा मानव जीवन के विनाश का कारण बन सकती है.