Robert Downey Jr ने ऑस्कर ट्रॉफी फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की 'हैप्पी' तस्वीर, अवॉर्ड जीतने पर 'ओपेनहाइमर' एक्टर को इन स्टार्स ने दी बधाई
Robert Downey Jr Post: हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डॉनी जूनियर ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. एक्टर को ओपनहाइमर में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नवाजा गया है. वहीं अब रोबर्ट ने ऑस्कर के साथ एक तस्वीर शेयर की है.
Robert Downey Jr Post : हॉलीवुड स्टार रॉबर्ट डॉनी जूनियर को हाल ही में 96वें ऑस्कर अवॉर्ड में सम्मानित किया गया है. एक्टर को इस साल का बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. रॉबर्ट को ये ऑस्कर उनको फिल्म ओपेनहाइमर में निभाए उनके किरदार लेवी स्ट्रॉस के लिए मिला है. अपने करियर में पहली बार ऑस्कर पाकर रॉबर्ट बेहद खुश हैं. एक्टर ने ऑस्कर के साथ अपनी एक तस्वीर पर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
रॉबर्ट ने ऑस्कर के साथ शेयर की पहली तस्वीर
रॉबर्ट डॉनी जूनियर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक्टर एक हाथ में कॉफी मग लिए नजर आए रहे हैं तो वहीं उन्होंने दूसरे हाथ से अपनी ऑस्कर ट्रॉफी को पकड़ रखा है. इस तस्वीर में रॉबर्ट के चेहरे पर खुशी देखने लायक है. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा है- 'ओ हैप्पी दिन'. इस दौरान रॉबर्ट नाइट सूट में अपने कमरे में बैठे नजर आ रहे हैं.
जॉनी डेप ने दी रॉबर्ट को बधाई
ऑस्कर विनर बनकर जहां रॉबर्ट खूश हैं तो वहीं उनके खास फ्रेंड्स भी उनकी इस जीत पर बेहद एक्साइटिड नजर आए हैं. उन्होंने ऑस्कर जीतने पर रॉबर्ट को बधाई भी दी है. रॉबर्ट के लॉन्ग टाइम फ्रेंड जॉनी डेप ने अपने सोशल मीडिया पर रॉबर्ट संग एक तस्वीर शेयर कर उन्हें जीत की बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि- 'मेरे डियर फ्रेंड को बधाई हो'.
Legends supporting legends 🥹🫶🏻🤍#JohnnyDepp#RobertDowneyJr pic.twitter.com/qrp0HNMjYg
— . (@life3521) March 11, 2024
The Russ Brothers ने भी शेयर की रॉबर्ट संग तस्वीर
इसके अलावा The Russ Brothers ने भी अपने इंस्टाग्राम पर रॉबर्ट संग एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है- यह लड़का दुनिया के हर पुरस्कार का हकदार है. सिर्फ एक पीढ़ीगत अभिनेता होने के लिए नहीं, बल्कि एक पीढ़ीगत इंसान होने के लिए भी. बहुत सारा प्यार आरडीजे को बहुत-बहुत बधाई.
View this post on Instagram
ओपेनहाइमर ने जीते 7 ऑस्कर
बता दें कि इस बार ओपनहाइमर फिल्म को सबसे ज्यादा ऑस्कर अवॉर्ड मिले हैं. ओपनहाइमर ने बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है. इसके अलावा फिल्म को 6 और कैटेगरी में अवॉर्ड मिले हैं. इसमें बेस्ट डायरेक्शन से लेकर बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस के साथ ही कई कैटेगरी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: OTT Release: मर्डर, सस्पेंस...कॉमेडी से भरा होगा ये हफ्ता, ओटीटी पर रिलीज हो रहीं ये फिल्में और वेब सीरीज