Orry  One Selfie Price : इंटरनेट सेंसेशन ओरी जहां होते हैं, स्टार्स की सेल्फी पार्टी वहीं से शुरू हो जाती है. अपनी सेल्फी के लिए मशहूर ओरी बॉलीवुड स्टार्स की हर पार्टी में आपको दिखाई देंगे. ओरी को अनंत- राधिका प्री- वेडिंग  फंक्शन में भी स्पॉट किया गया था. यहां पर उन्होंने स्टार्स के साथ अपने सेल्फी स्टाइल  को लेकर रणवीर सिंह को अपनी ट्रिक के बारे में बताया था. ओरी महीने में चार से पांच बार खुद को लेकर ऐसे ही नए नए खुलासे करते रहते हैं. इससे GenZ  का एक्साइटमेंट भी उनमे बना रहता है. स्टार्स के साथ इन सेल्फी के लिए ओरी उनसे लाखों पैसे चार्ज करते हैं. इस बात का खुलासा खुद ओरी ने सलमान खान के शो पर किया था. 


लाखों की है ओरी की सेल्फी 
सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस में ओरी पहुंचे थे. इस शो में ओरी ने सलमान खान को अपनी एक सेल्फी की कीमत बताई थी. ओरी ने कहा - 'उनके सिग्नेचर पोज वाली एक सेल्फी के लिए वो स्टार्स से 25- 30 लाख कीमत लेते हैं'. इस शो में सलमान खान ने उनसे पूछा -'आप दिन में कितनी दफा अपना कार्ड स्वाइप करते हैं'. इसके जवाब मे ओरी ने कहा - 'मुझे कॉर्ड स्वाइप करने की जरूरत ही नहीं पड़ती. मैं चाहता हूं कि मैं दिन और रात दोनों दफा कार्ड स्वाइप करूं लेकिन ऐसा होता नही है. सेलेब्स मुझे पैसे नहीं देने देते हैं'. ओरी ने कहा - 'मैं एक स्टार हूं तो वो मुझे बिल नहीं देने देते. इसके बदले में मैं उनके साथ एक सेल्फी ले लेता हूं. इस सेल्फी के लिए मैं उनसे कोई कीमत नहीं लेता हूं'. 






ट्रेंडी मोबाइल कवर्स का है शौक


अगर आप ओरी को नहीं जानते हैं. तो बता दें ओरी की पूरा नाम है ओरहान अवात्रामणि. इस वक्त ओरी का ट्रेंड सोशल मीडिया छाया हुआ है. इंस्टाग्राम फेसबुक से लेकर हर जगह आपको ओरी की तस्वीरें और वीडियो दिखाई दे जाएंगी.


बता दें ओरी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरपर्सन ऑफिस मे स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं. जो कि वहां पर इंटरनेशनल क्लॉइंट्स के साथ डील करते हैं. इसके अलावा ओरी अपने फैशन को लेकर भी खूब ट्रेंड में रहे हैं. उनके लाखों के ट्रेंडी मोबाइल कवर्स की चर्चा हर जगह रहती है. 


ये भी पढ़ें: 'कोरोना वायरस है वो...', राखी सावंत ने सोमी खान को दी सलाह तो भड़के आदिल खान, बोल दी ये बात