Oscar 2023 Live Streaming: फिल्मी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ‘ऑस्कर 2023’ का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. दुनियाभर के सितारे ‘ऑस्कर अवॉर्ड्स’ के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते हैं. बेहतरीन फिल्मों और सेलेब्स को सम्मानित किया जाता है. दुनियाभर में इस अवॉर्ड फंक्शन को लेकर काफी क्रेज होता है. भारत में भी लोग इसे देखने के लिए बेकरार होते हैं. इस बार का ‘ऑस्कर 2023’ आज यानी 12 मार्च को हो रहा है, चलिए आपको बताते हैं कि भारत में आप इस अवॉर्ड फंक्शन को कहां और कब देख सकते हैं.


भारत में कब शुरू होगा ‘ऑस्कर 2023’


कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में आयोजित होने वाले ‘ऑस्कर 2023’ का आगाज आज यानी 12 मार्च 2023 को यूएस में होगा. इसे 8 बजे से एबीसी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. समय के अंतर की वजह से ये अवॉर्ड फंक्शन भारत में 13 मार्च 2023 को सुबह 5.30 बजे से देखने को मिलेगा.


भारत में कहां देख सकते हैं ‘ऑस्कर 2023’


भारत में ‘ऑस्कर 2023’ का आप 13 मार्च 2023 को सुबह 5.30 बजे एबीसी नेटवर्क केबल, सिलिंग टीवी, हुलु प्लस लाइव टीवी, यूट्यूब टीवी और फुबो टीवी पर लाइव देख सकते हैं. आप इसे ऑनलाइन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी लाइव देख सकते हैं.


भारत के लिए इस बार क्यों खास है ‘ऑस्कर 2023’


भारत के लिए ‘ऑस्कर 2023’ बहुत खास है. इस बार कई फिल्में और गाने ‘ऑस्कर 2023’ के लिए नॉमिनेट हुई हैं. डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में हिंदी फिल्म ‘द एलिफेंट विस्पर्स’ और ‘ऑल दैट ब्रीद्स’ को ‘ऑस्कर 2023’ के लिए नॉमिनेट किया गया है. यही नहीं, ‘आरआरआर’ फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ भी ‘बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी’ में नॉमिनेट किया गया है. अब देखना होगा कि ‘ऑस्कर 2023’ के नॉमिनेशन की रेस में कौन-कौन बाजी मारता है.


यह भी पढ़ें- Madhuri Dixit Mother Demise: माधुरी दीक्षित की मां का हुआ निधन, आज मुंबई में होगा अंतिम संस्कार