(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Oscar Awards Ceremony Live: ऑस्कर में जीत का परचम लहराने पर 'नाटू नाटू' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को PM Modi ने दी बधाई
Oscar Awards Ceremony Live Updates: ऑस्कर अवॉर्ड 2023 भारत के लिए खास होने वाले हैं. भारत को पहली बार अकादमी अवॉर्ड्स में एक साथ तीन नॉमिनेशन मिले हैं और सबकी नजरें आरआरआर पर टिकीं हैं.
LIVE
Background
Oscar 2023 Live: अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर में सितारों का मेला लग गया है.. ऑस्कर 2023 का आयोजन 13 मार्च को डॉल्बी थिएटर में किया गया है. इस बार का समारोह भारत के लिए बेहद खास है, क्योंकि एक तरफ भारत के दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'आरआरआर' रेस में शामिल है तो वहीं दूसरी ओर स्टेज पर 'नाटू नाटू' का लाइव परफॉर्मेंस भी होगा. हर किसी की नज़र ऑस्कर 2023 के आयोजन पर टिकीं हैं.
भारत को पहली बार अकादमी अवॉर्ड्स में एक साथ तीन नॉमिनेशन मिले हैं. जहां एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म आरआरआर के गाने नातू-नातू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग में नॉमिनेशन मिला है. वहीं, ''ऑल दैट ब्रीथ्स'' और ''द एलिफेंट व्हिस्परर्स'' क्रमशः बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर और बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री में नॉमिनेशन मिला है.
Meet your first slate of presenters for the 95th Oscars.
— The Academy (@TheAcademy) March 2, 2023
Tune into ABC to watch the Oscars LIVE on Sunday, March 12th at 8e/5p! #Oscars95 pic.twitter.com/U87WDh88MR
नॉमिनेशन के अलावा बॉलीवुड दीवा दीपिका पादुकोण भी ऑस्कर्स में प्रेजेंटर बनेंगी. ऑस्कर अवॉर्ड्स अनाउंस होने में अब थोड़ा ही वक्त बचा है और ऐसे में सेंटीमेंट्स हाई चल रहे हैं. भारतीय दर्शक ऑस्कर की लाइव स्ट्रीमिंग सुबह 6:30 बजे से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकेंगे.
2017 और 2019 में एकेडमी अवार्ड्स की एंकरिंग करने वाले जिमी किमेल 95वें ऑस्कर को भी होस्ट कर रहे हैं. इस बीच सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव आरआरआर के ‘नाटू नाटू’ पर लाइव परफॉर्म करेंगे. इसके अलावा, रिहाना ऑस्कर के मंच पर ‘ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर’ के अपने सोलो 'लिफ्ट मी अप' को परफॉर्म करेंगी. डेविड बायरन, सोन लक्स और अभिनेत्री स्टेफनी हसू ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ से 'दिस इज़ ए लाइफ' परफॉर्म करेंगे. वहीं सोफिया कार्सन और डायने वॉरेन टेल इट लाइक अ वुमन से 'Applause' पर परफॉर्मेंस देंगी.
यह भी पढ़ें-
'RRR के बाद पहली बार हुई मुलाकात', राम चरण के स्टारडम पर कियारा आडवाणी ने दिया रिएक्शन
Oscars 2023: क्या ऑस्कर्स में भारत रचेगा इतिहास? पहली बार एक साथ मिले हैं तीन नॉमिनेशन, यहां जानें फुल डीटेल्स
विजय देवरकोंडा ने ऑस्कर जीत पर 'आरआरआर' टीम को दी बधाई
साउथ के एक्टर विजय देवरकोंडा ने भी ट्विटर के जरिए 'आरआरआर' टीम को बधाई दी. उन्होंने लिखा,” ब्यूटिफुल #RRRMovie #NaatuNaatu भारत, भारतीय सिनेमा के लिए एक और बड़ा कदम! #Oscars आपने हम सभी को गौरवान्वित किया और हमें बड़े सपने दिखाए.जय हिन्द!"
Beautiful ❤️#RRRMovie#NaatuNaatu
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) March 13, 2023
Another big step for India, Indian cinema! #Oscars
You made us all proud and made us dream bigger. Jai Hind!
'नाटू नाटू' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को पीएम मोदी ने ऑस्कर जीतने पर दी बधाई
पीएम मोदी ने ऑस्कर जीतने पर 'नाटू नाटू' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को बधाई दी है. ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरआरआर टीम को 'नाटू नाटू' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की ऑस्कर जीत के लिए बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा, "'नाटू नाटू' की लोकप्रियता वैश्विक है. यह एक ऐसा सॉन्ग होगा जिसे आने वाले वर्षों में याद किया जाएगा. @mmkeeravaani, @boselyricist और पूरी टीम को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए बधाई."
Exceptional!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2023
The popularity of ‘Naatu Naatu’ is global. It will be a song that will be remembered for years to come. Congratulations to @mmkeeravaani, @boselyricist and the entire team for this prestigious honour.
India is elated and proud. #Oscars https://t.co/cANG5wHROt
वहीं पीएम मोदी ने द एलिफेंट व्हिस्परर्स के लिए लिखा, "इस सम्मान के लिए @EarthSpectrum, @guneeetm और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की पूरी टीम को बधाई. उनका काम सस्टेनेबल डेवलेपमेंट और नेचर के साथ सद्भाव में रहने के महत्व को हाईलाइट करता है. #Oscars."
Congratulations to @EarthSpectrum, @guneetm and the entire team of ‘The Elephant Whisperers’ for this honour. Their work wonderfully highlights the importance of sustainable development and living in harmony with nature. #Oscars https://t.co/S3J9TbJ0OP
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2023
कंगना रनौत ने RRR को ऑस्कर में जीत पर दी बधाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्विटर पर टीम आरआरआर को जीत पर बधाई दी. कंगना ने ट्वीट में लिखा, “पूरे भारत को बधाई, नस्लीय आधार पर भारतीयों के दमन, अत्याचार, हत्या, उपनिवेशीकरण के बारे में एक फिल्म को वर्ल्ड के प्लेटफॉर्म पर सराहा गया है.“
Congratulations to entire India🇮🇳a movie about suppression, torture, killing, colonisation of Indians based on racial grounds gets appreciated on a world platform, number of Indians died just during one Bengal famine were way more than Jews died during holocaust. Thank team RRR🙏 https://t.co/J0L2RFuicH
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 13, 2023
‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' बनी बेस्ट फिल्म
' बेस्ट फिल्म' का खिताब भी ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के खाते में गया है. इसी के साथ ये फिल्म इस साल सबसे ज्याजा ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म बन गई है.
Best Picture goes to...'Everything Everywhere All At Once' Congratulations! #Oscars #Oscars95 pic.twitter.com/lYJ68P97qf
— The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023
मिशेल येओह ने बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड जीता
मिशेल येओह ने 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीत लिया है.
It took 21 years for the second woman of color to win Best Actress, and 95 years for the first Asian woman to do so.
— Zoë Rose Bryant (@ZoeRoseBryant) March 13, 2023
Michelle Yeoh just made history. #Oscars pic.twitter.com/kQRc82Ce64