Oscar Awards Ceremony Live: ऑस्कर में जीत का परचम लहराने पर 'नाटू नाटू' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को PM Modi ने दी बधाई

Oscar Awards Ceremony Live Updates: ऑस्कर अवॉर्ड 2023 भारत के लिए खास होने वाले हैं. भारत को पहली बार अकादमी अवॉर्ड्स में एक साथ तीन नॉमिनेशन मिले हैं और सबकी नजरें आरआरआर पर टिकीं हैं.

ABP Live Last Updated: 13 Mar 2023 10:42 AM
विजय देवरकोंडा ने ऑस्कर जीत पर 'आरआरआर' टीम को दी बधाई

साउथ के एक्टर विजय देवरकोंडा ने भी ट्विटर के जरिए 'आरआरआर' टीम को बधाई दी. उन्होंने लिखा,” ब्यूटिफुल #RRRMovie #NaatuNaatu भारत, भारतीय सिनेमा के लिए एक और बड़ा कदम! #Oscars आपने हम सभी को गौरवान्वित किया और हमें बड़े सपने दिखाए.जय हिन्द!"


 






 

'नाटू नाटू' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को पीएम मोदी ने ऑस्कर जीतने पर दी बधाई

पीएम मोदी ने ऑस्कर जीतने पर 'नाटू नाटू' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को बधाई दी है. ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरआरआर टीम को 'नाटू नाटू' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की ऑस्कर जीत के लिए बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा, "'नाटू नाटू' की लोकप्रियता वैश्विक है. यह एक ऐसा सॉन्ग होगा जिसे आने वाले वर्षों में याद किया जाएगा. @mmkeeravaani, @boselyricist और पूरी टीम को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए बधाई."


 






वहीं पीएम  मोदी ने द एलिफेंट व्हिस्परर्स के लिए लिखा, "इस सम्मान के लिए @EarthSpectrum, @guneeetm और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की पूरी टीम को बधाई. उनका काम सस्टेनेबल डेवलेपमेंट और नेचर के साथ सद्भाव में रहने के महत्व को हाईलाइट करता है. #Oscars."


 





कंगना रनौत ने RRR को ऑस्कर में जीत पर दी बधाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्विटर पर टीम आरआरआर को जीत पर बधाई दी. कंगना ने ट्वीट में लिखा, “पूरे भारत को बधाई, नस्लीय आधार पर भारतीयों के दमन, अत्याचार, हत्या, उपनिवेशीकरण के बारे में एक फिल्म को वर्ल्ड के प्लेटफॉर्म पर सराहा गया है.“


 






 

‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' बनी बेस्ट फिल्म

' बेस्ट फिल्म' का खिताब भी ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के खाते में गया है. इसी के साथ ये फिल्म इस साल सबसे ज्याजा ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म बन गई है. 


 






 


 

मिशेल येओह ने बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड जीता

मिशेल येओह ने 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीत लिया है.


 





‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ ने जीता बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ ने फिर बाजी मारते हुए बेस्ट फिल्म का आस्कर अवॉर्ड जीत लिया है. ये फिल्म इस साल ऑस्कर में कई कैटेगिरी में अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है. 


 





डैनियल क्वान और डैनियल शेइनर्ट की जोड़ी ने जीता बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड

डैनियल क्वान और डैनियल शेइनर्ट ने मूविंग मल्टीवर्स मैश-अप, "एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस" के लिए बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर जीत लिया है.


 





'नाटू नाटू' की लाइव परफॉर्मेंस को मिला स्टैंडिंग ओविएशन

ऑस्कर अवॉर्ड नाइट में सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने स्टेज पर आरआरआर के 'नाटू नाटू' पर  लाइव परफॉर्मेंस दी. इस दौरान स्टेडियम में मौजूद सभी लोग 'नाटू नाटू' की धुन पर झूम उठे और गाने को स्टैंडिंग ओविएशन भी मिला. 


 





म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावणी ने ‘नाटू नाटू’ के लिए ट्रॉफी ली

इंडियन फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावणी ने मंच पर ट्रॉफी ली और सभी को 'नमस्ते' कहा.


 



 


 

‘आरआरआर’ के 'नाटू नाटू' ने ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में जीता ऑस्कर अवॉर्ड

95 अकादमी अवॉर्ड समारोह में ओरिजनली तेलुगू में बनी फ़िल्म RRR के गाने 'नाटू नाटू' ने  'ओरिजनल सॉन्ग' कैटगरी में आस्कर अवॉर्ड जीत लिया है. इसी के साथ एक बार फिर देश को प्राउड करने का मौका मिला है. 

‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ ने बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड जीता

‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ ने बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले कैटेगिरी का ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है. डेनियल क्वान और डेनियल शीनर्ट (द डेनियल) ने मंच पर जाकर ऑस्कर की ट्रॉफी ली.


 





प्रेग्नेंट रिहाना ने 'लिफ्ट मी अप' पर किया परफॉर्म

प्रेग्नेंट रिहाना ने मार्वल फिल्म 'ब्लैक पैंथर-वकांडा फॉरेवर' के गाने 'लिफ्ट मी अप' पर शानदार परफॉर्मेंस दी. इस दौरान सभी ने फिल्म के एक्टर चैडविक बोजमैन को याद कर उन्हें श्रद्धांजली भी दी. बता दें कि चैडविक का साल 2020 में कैंसर से निधन हो गया था.


 








‘अवतार 2' ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स कैटेगिरी में जीता अवॉर्ड

जेम्स कैमरून की ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के लिए ऑस्कर अपने नाम कर लिया है.


 



 

वोल्कर बर्टेलमैन ने बेस्ट ओरिजनल स्कोर कैटेगिरी में जीता अवॉर्ड

ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ के लिए वोल्कर बर्टेलमैन ने बेस्ट ओरिजनल स्कोर कैटेगिरी में अवॉर्ड जीता है. इसी के साथ ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ के खाते में एक और आस्कर अवॉर्ड शामिल हो गया है.


 





लेडी गागा ने 'होल्ड माई हैंड' पर किया परफॉर्म

लेडी गागा ने 'टॉप गन' फिल्म से अपना ऑस्कर-नॉमिनेटेड सॉन्ग 'होल्ड माई हैंड' पर शानदार परफॉर्मेंस दी.उन्होंने अपनी आवाज से हर किसी को दीवाना बना दिया.


 






 

‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ ने बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के लिए जीता अवॉर्ड

‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ ने बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के लिए ऑस्कर 2023 अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है.


 





बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी में भारत की 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने जीता अवॉर्ड

आस्कर अवॉर्ड 2023 में भारत का खाता भी खुल गया है. बता दें कि बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने अपने नाम कर लिया है. 


 





‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ ने बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगिरी में जीता अवॉर्ड

बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगिरी में जर्मनी की ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ ने बाजी मार ली है और ऑस्कर अवॉर्ड 2023 अपने नाम कर लिया है. 


 





रूथ कार्टर ने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन कैटेगिरी में जीता अवॉर्ड

रूथ कार्टर ने 'ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर' में अपने काम के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन कैटेगिरी में अवॉर्ड जीता है. 


 

ऑस्कर के मंच पर पहुंची दीपिका पादुकोण

ऑस्कर के मंच पर दीपिका पादुकोण पहुंच चुकी हैं. वे फिलहाल आरआरआर के नाटू-नाटू गाने पर बात कर रही हैं

जेम्स फ्रेंड ने बेस्ट सिनेमेटोग्रॉफी के लिए जीता अवॉर्ड

जेम्स फ्रेंड ने ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ में अपने अविश्वसनीय काम के लिए बेस्ट सिनेमेटोग्रॉफी के लिए ऑस्कर जीता है.


 





'एन आयरिश गुडबाय' ने बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए जीता अवॉर्ड

"एन आयरिश गुडबाय" ने बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर जीता है.


 





'नैवेल्नी' ने जीता बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगिरी का अवॉर्ड

डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगिरी का अवॉर्ड नैवेल्नी ने जीत लिया है. इसी के साथ भारत को झटका लगा है. दरअसल इस कैटेगिरी में इंडियन डॉक्यूमेंट्री आर दैट ब्रीथ्स भी नॉमिनेटेड थी. 


 





प्रियंका चोपड़ा ने ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेटेड सभी लोगों को भेजी शुभकामनाएं

प्रियंका चोपड़ा जोनास ने 95वें ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड सभी लोगों को अपनी बेस्ट विशेज भेजी हैं.


 





जेमी ली कर्टिस ने फैमिली को डेडिकेट किया अवॉर्ड

ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद जेमी ली कर्टिस की खुशी का ठिकाना नही है. उन्होंने कहा कि मेरे पैरेंट्स भी ऑस्कर जीत चुके हैं. उन्हें अवॉर्ड को अपने पैरेंट्स और पति को डेडिकेट किया.

की ह्यू क्वान बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगिरी में जीता अवॉर्ड

की ह्यू क्वान ने ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगिरी में अवॉर्ड जीत लिया है.


 





जेमी ली कर्टिस ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगिरी में जीता अवॉर्ड

जेमी ली कर्टिस ने ‘एवरीवेयर एवरीवन ऑल एट वन्स’ में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस की कैटेगिरी में अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है.


 





ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए ब्लैक गाउन में पहुंची दीपिका पादुकोण लगीं बेहद खूबसूरत

दीपिका पादुकोण 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए एक ब्लैक कलर के गाउन में पहुंची हैं. इस आउटफिट में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं. बता दें कि दीपिका पादुकोण ऑस्कर अवॉर्ड में प्रेजेंटर हैं. 


 





जूनियर एनटीआर, रामचरण और राजामौली ने ऑस्कर 2023 में ली स्टाइलिश एंट्री

आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर, रामचरण और राजामौली ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में स्टाइलिश एंट्री लीं. इस दौरान तीनों इंडियन आउटफिट में डैशिंग लग रहे थे. बता दें कि इनकी फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू को ऑस्कर 2023 में नॉमिनेट किया गया है.


 





बैकग्राउंड

Oscar 2023 Live: अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर में सितारों का मेला लग गया है.. ऑस्कर 2023 का आयोजन 13 मार्च को डॉल्बी थिएटर में किया गया है. इस बार का समारोह भारत के लिए बेहद खास है, क्योंकि एक तरफ भारत के दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'आरआरआर' रेस में शामिल है तो वहीं दूसरी ओर स्टेज पर 'नाटू नाटू' का लाइव परफॉर्मेंस भी होगा. हर किसी की नज़र ऑस्कर 2023 के आयोजन पर टिकीं हैं. 


भारत को पहली बार अकादमी अवॉर्ड्स में एक साथ तीन नॉमिनेशन मिले हैं. जहां एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म आरआरआर के गाने नातू-नातू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग में नॉमिनेशन मिला है. वहीं, ''ऑल दैट ब्रीथ्स'' और ''द एलिफेंट व्हिस्परर्स'' क्रमशः बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर और बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री में नॉमिनेशन मिला है.






नॉमिनेशन के अलावा बॉलीवुड दीवा दीपिका पादुकोण भी ऑस्कर्स में प्रेजेंटर बनेंगी. ऑस्कर अवॉर्ड्स अनाउंस होने में अब थोड़ा ही वक्त बचा है और ऐसे में सेंटीमेंट्स हाई चल रहे हैं. भारतीय दर्शक ऑस्कर की लाइव स्ट्रीमिंग सुबह 6:30 बजे से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकेंगे.


2017 और 2019 में एकेडमी अवार्ड्स की एंकरिंग करने वाले जिमी किमेल 95वें ऑस्कर को भी होस्ट कर रहे हैं. इस बीच सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव आरआरआर के ‘नाटू नाटू’ पर लाइव परफॉर्म करेंगे. इसके अलावा, रिहाना ऑस्कर के मंच पर ‘ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर’ के अपने सोलो 'लिफ्ट मी अप' को परफॉर्म करेंगी. डेविड बायरन, सोन लक्स और अभिनेत्री स्टेफनी हसू ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ से 'दिस इज़ ए लाइफ' परफॉर्म करेंगे. वहीं सोफिया कार्सन और डायने वॉरेन टेल इट लाइक अ वुमन से 'Applause' पर परफॉर्मेंस देंगी.


 


यह भी पढ़ें-


'RRR के बाद पहली बार हुई मुलाकात', राम चरण के स्टारडम पर कियारा आडवाणी ने दिया रिएक्शन


Oscars 2023: क्या ऑस्कर्स में भारत रचेगा इतिहास? पहली बार एक साथ मिले हैं तीन नॉमिनेशन, यहां जानें फुल डीटेल्स

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.