Oscar 2023 Nominations vs Shortlisted: 10 जनवरी मंगलवार का दिन भारतीय सिनेमा के लिए बेहद खास रहा है. दुनिया के सबसे बड़े एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर 2023 (Oscar 2023) के लिए भारतीय सिनेमा की कुल 9 फिल्में शॉर्टलिस्ट की जा चुकी हैं. जिसमें 'आरआरआर' (RRR) और 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म जैसी और 7 फिल्में भी शामिल हैं. ऐसे में ज्यादातर लोगो में असमंजस बना हुआ है कि क्या ये सभी फिल्में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुईं हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं. ऐसे में आपको ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन और शॉर्टलिस्ट के बीच के फर्क को बताने जा रहे हैं.


ऑस्कर नॉमिनेशन और शॉर्टलिस्ट के बीच क्या है फर्क


एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड सांइसेंस ने मंगलवार को ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 को मद्देनजर रखते हुए 301 फिल्मों की रिमाइंडर लिस्ट तैयार की है. इस ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में भारतीय सिनेमा की 9 फिल्मों के नाम भी शामिल हैं. ऐसे में कई लोग ऐसा मान रहे हैं कि ये फिल्में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई हैं. लेकिन ये अफवाह बिल्कुल गलत है, क्योंकि ऑस्कर के फाइनल नॉमिनेशन का एलान 24 जनवरी को होना है. जिसमें टॉप 5 फिल्मों को शामिल किया जाएगा. शार्टलिस्ट में देश और विदेश की कई फिल्में शामिल होती हैं. इन फिल्मों का ऑफिशियल तरीके से आपस में कड़ा मुकाबला रहता है.


लेकिन इस लिस्ट में शामिल होने की ये गारंटी नहीं होती है कि ये नॉमिनेशन प्रक्रिया के लिए पक्की है. ऐसे में इन रिमाइंडर लिस्ट की फिल्मों को ऑस्कर की फाइनल लिस्ट में बिल्कुल भी नहीं मानना चाहिए. ऑस्कर के कुछ मापदंडों के आधार शॉर्टलिस्ट के लिए कोई भी फिल्म अप्लाई कर सकती हैं. ऑस्कर की फाइनल लिस्ट के लिए हर कैटेगरी में से 5 फिल्मों को चुनाव होता है. जो फिल्में इन टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाती हैं, उन्हें नॉमिनेट कहा जाता है. उसके बाद ऑस्कर ज्यूरी मेंबर्स उन्हें देखते हैं और फिर वोटिंग प्रक्रिया होती है. बता दें कि इस बार 95वां ऑस्कर अवॉर्ड समारोह 12 मार्च 2023 को होना है.


भारतीय सिनेमा की ये फिल्में हुईं शॉर्टलिस्ट


ऑस्कर 2023 (Oscar 2023) के लिए शार्टलिस्ट हुईं भारतीय सिनेमा की 9 फिल्मों की बात की जाए तो उसमें साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म 'आर आर आर (RRR), बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स, आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी, साउथ सुपरस्टार ऋषब शेट्टी की कांतारा, आर माधवन की रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट, विक्रांता रोना, छेल्लो शो, मैं वसंत राव, तुझ साथी कही ही और इराविन निझल' जैसी फिल्में शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें-इस्लाम को लेकर ये ख्याल रखती हैं उर्फी जावेद, खबर पढ़कर आहत हो सकती हैं आपकी भावनाएं!