RRR Naatu Naatu Song : एसएसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' की टीम के लिए पल गर्व से भरा हुआ है. फिल्म के सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. इस बेहद खास गाने को एमएम कीरावणी ने कंपोज किया है. चंद्रबोस ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. वहीं राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने गाया है.
गाने को ऑस्कर अवॉर्ड मिलने के बाद से सोशल मीडिया पर सभी फिल्म की टीम को बधाइयां दे रहे हैं और अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
स्टार्स दे रहे बधाई
ऑस्कर विजेता ए.आर.रहमान ने पोस्ट कर आरआरआर की पूरी टीम और एमएम कीरावणी को बधाई दी. एक्ट्रेस कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, करण जौहर, विक्की कौशल, अजय देवगन ने भी पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की है. प्रियंका ने घर पर बैठ कर ऑस्कर देखा. उन्होंने वीडियो भी शेयर किया है. इसमें वो नाटू-नाटू की जीत के बाद हूटिंग करती सुनाई दे रही हैं.
राजनाथ सिंह ने दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आरआरआर की टीम को बधाई देते हुए लिखा- बेहद पॉपुलर सॉन्ग 'नाटू नाटू' को 'बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग' कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीतना ग्लोबल स्टेज पर भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ा क्षण है. इस बड़ी उपलब्धि के लिए संगीतकार एमएम कीरावनी, निर्देशक एसएस राजामौली और पूरी आरआरआर टीम को बधाई.
अनूप जलोटा ने शेयर किया वीडियो
भजन सम्राट अनूप जलोटा ने आरआरआर की पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने वीडियो जारी करके कहा- 'सारी दुनिया में चर्चा है नाटू-नाटू, जी हां. एमएम कीरावणी ने जो गाना बनाया है, मुझे तो पहले ही लग रहा था कि जहां भी ये जाएगा वो ईनाम लेकर आएगा. और अब इसको ऑस्कर मिला है. बहुत बहुत मुबारकबाद है.'
आगे अनूप जलोटा ने कहा- 'गाना बहुत अच्छा पिक्चराइज किया गया है. बेहद खूबसूरत है. मैं बहुत प्राउड फील कर रहा हूं कि इंडिया को एक बार फिर ऑस्कर मिला. इससे पहले जय हो गाना आया था, ए आर रहमान को मिला था और एम एम कीरावणी को मिला है. हमारा देश आज हर क्षेत्र में नंबर वन है. देख लीजिए म्यूजिक में भी नंबर वन हो गया है.'
आरआरआर की रिकॉर्ड ब्रेक कमाई
फिल्म आरआरआर की बात करें तो बता दें कि मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. इस फिल्म ने इंडिया में 750 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर के अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन भी अहम भूमिका में थे.
ये भी पढ़ें- Oscar Awards Ceremony Live: ‘RRR’ के ‘नाटू नाटू’ ने ऑस्कर में रचा इतिहास, ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में जीता अवॉर्ड