Oscar 2023: दुनियाभर में अवॉर्ड्स को लेकर सिर्फ सितारों के बीच ही नहीं, बल्कि फैंस के बीच भी हाई लेवेल का क्रेज होता है. सभी अवॉर्ड फंक्शन में एक चीज हमेशा सेम रहती है और वह होता है रेड कार्पेट. अवॉर्ड फंक्शन में सालों से रेड कार्पेट का इस्तेमाल किया जाता है, जो इवेंट की शोभा बढ़ाते हैं और सेलिब्रिटीज अपने अनोखे लुक्स से रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरते हैं. हालांकि, समय के साथ चीजें बदल रही हैं. अब कई अवॉर्ड फंक्शन में रेड को छोड़ कई रंगे के कार्पेट को बिछाया जा रहा है. इस लिस्ट में अब ‘ऑस्कर अवॉर्ड्स’ भी शामिल हो गया है.


बदला रेड कार्पेट का रंग


साल 1961 के बाद से ‘ऑस्कर अवॉर्ड्स’ में रेड कार्पेट का इस्तेमाल किया जा रहा है. 33वें एकेडमी अवॉर्ड्स के बाद से हर सेलिब्रिटीज ने रेड कार्पेट पर अपने लुक से लाइमलाइट बटोरी है, लेकिन इस बार 62 साल की परंपरा को बदल दी गई है. द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, इस बार अवॉर्ड फंक्शन में कार्पेट रेड कलर का नहीं दिखेगा. ऑस्कर की मेजबानी करने वाली एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए कार्पेट को रेड नहीं बल्कि शैंपेन कलर का रखा है. इस बार सेलिब्रिटीज अपने अनोखे लुक से रेड कार्पेट पर नहीं, बल्कि शैंपेन कलर के कार्पेट पर जलवा दिखाएंगे.


भारत में कब देख सकते हैं ‘ऑस्कर 2023’


दुनिया के सबसे प्रिस्टीजियस अवॉर्ड फंक्शन में से एक  95वां एकेडमी अवॉर्ड्स कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा. अवॉर्ड फंक्शन 12 मार्च 2023 को यूएस में प्रसारित होगा, जबकि भारत में आप इसे 13 मार्च 2023 को सुबह 5.30 बजे देख सकते हैं. टीवी पर आप इसे 12 मार्च को शाम 5 बजे से एबीसी नेटवर्क केबल, सिलिंग टीवी, हुलु प्लस लाइव टीवी, यूट्यूब टीवी और फुबो टीवी पर लाइव देख सकते हैं, जबकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस अवॉर्ड फंक्शन का लुत्फ उठा सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Kapil Sharma Depression: कपिल शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, आते थे आत्महत्या के खयाल..लगा अब सब खत्म