Oscar 2024: सबसे ज्यादा ऑस्कर अवॉर्ड हासिल करने वाली ‘ओपेनहाइमर’ को OTT पर कहां देखें? जानिए यहां
Oscar 2024: ‘ओपेनहाइमर’ इस साल सबसे ज्यादा ऑस्कर विनिंग फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने एक, दो नहीं बल्कि पूरे 7 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. चलिए जानते हैं इस फिल्म को ओटीटी पर कहां देख सकते हैं.
![Oscar 2024: सबसे ज्यादा ऑस्कर अवॉर्ड हासिल करने वाली ‘ओपेनहाइमर’ को OTT पर कहां देखें? जानिए यहां Oscar 2024 Oppenheimer 7 Award Winning film in Oscar available on OTT Jio Cinema in Free from 21st March Oscar 2024: सबसे ज्यादा ऑस्कर अवॉर्ड हासिल करने वाली ‘ओपेनहाइमर’ को OTT पर कहां देखें? जानिए यहां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/11/b00814e07e374d41031a125eb68230951710136190891209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Oscar 2024: ऑस्कर 2024 में क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड झटकर तहलका मचा दिया है. इस फिल्म को ऑस्कर में 13 अलग-अलग कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया था जिनमे से इसने 7 पर जीत हासिल की. फिल्म ने बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट पिक्चर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट ओरजिनल सॉन्ग स्कोर सहित बेस्ट फिल्म एडिटिंग और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी में ऑस्कर अपने नाम किया. इस फिल्म का पहले से ही काफी क्रेज था वहीं ऑस्कर में जीत का डंका बजाने के बाद इसे लेकर लोगों में एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है.
अगर आप थिएटर्स में 'ओपेनहाइमर' देखने से चूक गए हैं तो आप इसे घर बैठे ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं. चलिए यहां जानते हैं इस साल सबसे ज्यादा ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'ओपेनहाइमर' ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है.
'ओपेनहाइमर' को ओटीटी पर कहां देखें
ऑस्कर विनिंग फिल्म 'ओपेनहाइमर' साल 2023 में रिलीज हुई थी. हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की डायरेक्शनल इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था. भारत में भी इस फिल्म को काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला था और इसी के साथ इस फिल्म ने $ 950 मिलियन की जबरदस्त कमाई की थी.
वहीं थिएट्रिकल रिलीज के कुछ महीनों बाद 'ओपेनहाइमर' को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रेंट के फॉर्मेट में रिलीज किया गया था. प्राइम वीडियो पर इस मूवी को देखने के लिए यूजर्स को 149 रुपये खर्च करने पड़े रहे थे. लेकिन अब फैंस इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का मजा फ्री में उठा सकते हैं. दरअसल 'ओपेनहाइमर 21' मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा में फ्री में स्ट्रीम होने वाली है. इसके अलावा आप इसे ऐप्पल पर भी रेंट पर देख सकते हैं.
View this post on Instagram
'ओपेनहाइमर' स्टार कास्ट
बता दें कि 'ओपेनहाइमर' पिछले साल 21 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में सिलियन मर्फी ने लीड रोल प्ले किया था. वहीं एमिली ब्लंट, मैट डेमन, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, फ्लोरेंस प्यू सहित कईं अन्य सितारों ने भी फिल्म में अहम रोल प्ले किया था. इस फिल्म को क्रिस्टोफर नोलन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी अमेरिकी वैज्ञानिक रॉबर्ट ओपेनहाइमर की लाइफ से इंस्पायर है.
ये भी पढ़ें: Oscars 2024 Winners: 'ओपेनहाइमर' ने जीता बेस्ट एक्टर-डायरेक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड, यहां चेक करें विनर्स की कंप्लीट लिस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)