Oscar 2025: लॉस एंजिल्स धधक रहा है. यहां लगी आग के कारण कई सेलेब्स के घर तबाह हो गए हैं और कई कई लोगों की जान भी चली गई है. वहीं लॉस एंजिल्स में फैली आग की वजह से  साल 2025 के एकेडमी अवॉर्ड्स के कैंसिल किए जाने के रूमर्स भी फैले हुए हैं. ये अवॉर्ड फंक्शन 2 मार्च को होने वाले थे. दरअसल टैब्लॉइड द सन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आग की वजह से 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स को कैंसिल किए जाने की प्लानिंग बनाई जा रही है. हालांकि अब एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने इन सभी दावों को खारिज किया है.  वहीं हॉलीवुड रिपोर्टर ने पुष्टि की है कि ये दावे पूरी तरह झूठे हैं.


क्या ऑस्कर 2025 होंगे कैंसिल? 
रिपोर्ट के मुताबाकि एकेडमी के सीनियस सोर्स ने क्लियर किया है कि ऑस्कर 2025 को कैंसिल करने की कोई प्लानिंग नहीं है और ऐसी कोई एडवाइजरी कमेटी मौजूद नहीं है, जिसमें कथित तौर पर टॉम हैंक्स और मेरिल स्ट्रीप जैसी हस्तियां शामिल हैं. ऑस्कर से जुड़े सभी फैसले सिर्फ 55 लोगों के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा लिए जाते हैं. जंगल की आग की वजह से कुछ एडजेस्टमेंट किए जा सकते हैं, जैसे नॉमिनेशन वोटिंग पीरियड को बढ़ाना और ऑस्कर नॉमिनिज लंच को पोस्टपोन्ड करना. बोर्ड ने कंफर्म किया है कि अवॉर्ड सेरेमनी प्लानिंग के मुताबिक आगे बढ़ेगी.


हालांकि, अकादमी ने जंगल की आग के प्रभाव को स्वीकार किया है, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई है और कई घर तबाहो हो गए हैं. इनमें मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन जैसी मशहूर हस्तियों के घर भी शामिल हैं. एकेडमी लीडरशिप अब एफेक्टेड कम्यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सेरेमनी में फायर रिलीफ एफर्ट्स को शामिल करने के तरीके तलाश रही है.


ऑस्कर 2025 को जारी रखने के कमिटमेंट पर डटी है एकेडमी
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के पीके के दौरान भी ऑस्कर सेरेमनी कभी कैंसिल नहीं की गई थी और अकादमी के अंदरूनी सूत्र इस आयोजन को जारी रखने की अपने कमिटमेंट पर डटे हुए हैं. वैसे बता दें कि लॉस एंजिलिस में लगी आग की वजह से पहले ही ऑस्कर 2025 के नॉमनेशंक की ताबीक में दो बार बदलाव किया जा चुका है. पहले से 17 जनवरी को होनी थी फिर इसे 19 जनवरी तक बढ़ाया गया और अब इसे 23 जनवरी तक आगे बढ़ा दिया गया है.


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 से कटा शिल्पा शिरोडकर का कटा पत्ता, ये हैं टॉप 6 कंटेस्टेंट्स, कौन बनेगा सलमान खान के शो का विनर?