ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई फिल्म ‘संतोष’ अब भारत में हो रही रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
Santosh Release Date In India:ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई फिल्म ‘संतोष’ अब भारत में भी रिलीज होने जा रही है. मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.
Oscar 2025 Shortlist Film Santosh Release Date In India: ऑस्कर 2025 की रेस से आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ बाहर हो चुकी है. वहीं यूके की हिंदी फिल्म ‘संतोष’ को ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में जगह मिल गई है. ये फिल्म अभी तक भारत में रिलीज नहीं हुई है. वहीं मेकर्स ने शुक्रवार को भारत में ‘संतोष’ की थिएट्रिकल रिलीज का ऐलान कर दिया, चलिए जानते हैं ये फिल्म इंडिया में कब रिलीज होने जा रही है.
‘संतोष’ भारत में कब हो रही रिलीज?
शहाना गोस्वामी और सुनीता रजवार की दमदार एक्टिंग से सजी यूके की हिंदी फिल्म ‘संतोष’ ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट होने के बाद से चर्चा में है. लोग अब इसके इंडिया में रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. फाइनली मेकर्स ने फिल्म की भारत में रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. एक प्रेस नोट के मुताबिक शहाना गोस्वामी-स्टारर 'संतोष' अगले साल यानी 10 जनवरी, 2025 को देश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
‘संतोष’ को ऑस्कर में किस कैटेगिरी में मिली है जगह?
बता दें कि ग्रामीण उत्तर भारत में सेट की गई हिंदी भाषा की इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन संतोष को 'बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म' कैटेगिरी में ऑस्कर 2025 में जगह मिली है. इस कैटेगिरी में दुनिया भर के देशों द्वारा प्रस्तुत कुल 85 फिल्मों में से कुल 15 फिल्मों को ऑस्कर शॉर्टलिस्ट के लिए चुना गया है.
फिल्म को यूनाइटेड किंगडम द्वारा अकादमी पुरस्कार 2025 के लिए उनके ऑफिशियल सबमिशन के रूप में भेजा गया था. फिल्म का प्रीमियर मई 2024 में 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी हुआ था और इसे आलोचकों द्वारा खूब सराहा गया था.
क्या है ‘संतोष’ की कहानी
संध्या सूरी द्वारा निर्देशित, फिल्म में शहाना एक यंग हिंदू विधवा की भूमिका में हैं, जिसे एक सरकारी योजना की बदौलत अपने पति की पुलिस कांस्टेबल की नौकरी विरासत में मिलती है. द हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, निचली जाति के दलित समुदाय की एक किशोर लड़की से जुड़े क्रूर हत्या के मामले में अनुभवी जासूस इंस्पेक्टर शर्मा (सुनीता राजवार) के साथ काम करने के बावजूद वह खुद को संस्थागत भ्रष्टाचार में फंसी हुई पाती है. यह फिल्म यूनाइटेड किंगडम, भारत, जर्मनी और फ्रांस का इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन है.