Oscar 2025: एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) द्वारा हर साल प्रस्तुत किए जाने वाले  दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड ‘ऑस्कर 2025’ की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इस अवॉर्ड फंक्शन का हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है. भारत में भी लोग इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड रहते  हैं. हर साल की तरह इस बार भी 97वें अकादमी पुरस्कार का आयोजन कैलोफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में होगा. चलिए यहां जानते हैं कि आप भारत में ऑस्कर 2025 को कैसे और कब लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं.


भारत में कब और कहां देखें ऑस्कर 2025?
बता दें कि ऑस्कर के टेलीकास्ट की घोषणा चैनल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर की गई है. जिसमें लिखा गया है, "हॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक इवेंट का काउंटडाउन शुरू हो गया है! 3 मार्च को सुबह 5:30 बजे स्टार मूवीज़, स्टार मूवीज़ सेलेक्ट और जियो स्टार पर ऑस्कर लाइव देखें. स्टार मूवीज़ और स्टार मूवीज़ सेलेक्ट पर रात 8:30 बजे इसे रिपीट देख सकते हैं."


यानी भारत में ऑस्कर को 3 मार्च को सुबह 5.30 बजे से देखा जा सकेगा. वहीं अमेरिका में, कार्यक्रम को एबीसी-टीवी पर शाम 7 बजे ईटी / शाम 4 बजे पीटी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा और हुलु पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा. वहीं अमेरिका में, कार्यक्रम को एबीसी-टीवी पर शाम 7 बजे ईटी / शाम 4 बजे पीटी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा और हुलु पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा.


 






ऑस्कर 2025 को कौन करेगा होस्ट
बता दें कि एमी विनिंग राइटर, प्रोड्यूसर और कॉमेडियन कॉनन ओ'ब्रायन 97वें अकादमी पुरस्कार को होस्ट करेंगे. ऑस्कर होस्ट के रूप में ये उनका डेब्यू है. ओ'ब्रायन, ने पहले 2002 और 2006 में एम्मीज़ की मेजबानी की थी. वे  अपने सिग्नेचर ह्यूमर से ऑस्कर नाइट को यादगार बनाने के लिए तैयार हैं.


कौन-कौन करेगा ऑस्कर में परफॉर्म
इसके अलावा, फेमस रैपर और सिंगर, क्वीन लतीफा, ऑस्कर में एक स्पेशल ट्रिब्यूट के साथ पॉपुलर क्विंसी जोन्स का सम्मान करेंगी. जोन्स, एक फेमस रिकॉर्ड निर्माता, संगीतकार और लेखक हैं. शाम को एरियाना ग्रांडे और सिंथिया एरिवो की शानदार विकेड मेडली के साथ-साथ ब्लैकपिंक की लिसा, डोजा कैट और रे की परफॉर्मेंस भी होंगी.


बता दें कि काफी डिले के बाद 2025 ऑस्कर नॉमिनेशन आधिकारिक तौर पर 23 जनवरी को रिवील हुए थे.  ओरिजनली 17 जनवरी को शेड्यूल  घोषणा को 19 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया था और फिर लॉस एंजिल्स जंगल की आग के कारण एक बार फिर 23 जनवरी को इन्हें रीशेड्यूल किया गया. देरी के बावजूद, मोस्ट अवेटेड नॉमिनेशन ने धूम मचा दी, जिससे हॉलीवुड की सबसे बड़ी रात के लिए एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.


ये भी पढ़ें:-Chhaava Box Office Collection Day 15: ‘छावा’ ने रचा इतिहास, 15वें दिन बनी साल की पहली 400 करोड़ी फिल्म, 'बाहुबली 2' को दी मात