Oscar Awards 2023: भारत के नाम पहली बार कब दर्ज हुआ था ऑस्कर अवॉर्ड, क्या आपको पता है?
95th Academy Awards: क्या आप जानते हैं कि भारत के नाम पहला ऑस्कर कब दर्ज हुआ था? अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं.
Oscar 2023 Winners List: ऑस्कर 2023 में अगर किसी की धूम है तो वह भारत है. भारत की दो फिल्मों ने दो ऑस्कर अवॉर्ड्स अपने नाम किए. इनमें पहली आरआरआर है, जिसके गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी का अवॉर्ड जीता. वहीं, दूसरी फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स है, जिसने बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री कैटिगरी में बाजी मारी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के नाम पहला ऑस्कर कब दर्ज हुआ था? अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं.
ऐसी रहीं ऑस्कर की झलकियां
ऑस्कर के इतिहास की तरफ बढ़ने से पहले हम आपको ऑस्कर 2023 की झलकियों से रूबरू करा देते हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ऑस्कर अवॉर्ड्स की यह सेरेमनी इस बार बिना किसी विवाद के खत्म हुई. जब इवेंट का समापन हुआ तो एक बोर्ड नजर आया. इस बोर्ड पर लिखा था कि बिना किसी विवाद वाला यह पहला ऑस्कर अवॉर्ड है. इस पर जिमी किमेल ने 'एक' लिखा.
2023 में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन
ऑस्कर 2023 में भारत की ओर से तीन फिल्मों ने दावेदारी पेश की थी. इनमें पहली आरआरआर, दूसरी द एलिफेंट व्हिस्परर्स और तीसरी ऑल दैट ब्रीथ्स थी. ऑल दैट ब्रीथ्स को सफलता हासिल नहीं हुई, जबकि आरआरआर और द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने अपना जलवा दिखाते हुए अरबों भारतीयों को खुशी मनाने का मौका दे दिया.
भारत को कब मिला था पहला ऑस्कर?
अब हम आपको बताते हैं कि भारत के नाम पहला ऑस्कर अवॉर्ड कब दर्ज हुआ था? दरअसल, साल 1983 में भारत को पहला ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. यह अवॉर्ड 1983 में रिलीज हुई फिल्म गांधी के लिए हासिल हुआ था. इस फिल्म में भानु अथैया ने जॉन मोलो के साथ कॉस्ट्यूम डिजाइन किया था, जिसके लिए उन्हें यह अवॉर्ड मिला. यह अवॉर्ड जीतने के बाद भानु अथैया ने बताया था कि उस वक्त तमाम लोगों ने हमारी जीत का दावा पहले ही कर दिया था. उनका कहना था कि गांधी फिल्म का दायरा ही इतना बड़ा था कि उससे कोई प्रतियोगिता करने के बारे में सोच ही नहीं सकता है.
नाटू-नाटू गाने को मिला ऑस्कर अवॉर्ड... क्या आप जानते हैं आखिर इस 'नाटू' का हिंदी में क्या मतलब है?