RRR Naatu Naatu Oscar Awards 2023: साउथ सिनेमा के ब्लॉकबस्टर फिल्म आर आर आर (RRR) के सुपरहिट सॉन्ग नाटू नाटू ने इतिहास रच दिया है. ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 (Oscar Awards 2023) के दौरान आर आर आर के नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के खिताब से नवाजा गया है. ऐसे में हर तरफ नाटू नाटू (Naatu Naatu)  गाने की चर्चा जोरों-शोरों से हो रही है. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऑस्कर विनर सॉन्ग नाटू नाटू की शूटिंग कब और कहां हुई. साथ ही ये गाना कितने महीने में बनकर रेडी हुआ. 


कहां हुईं नाटू नाटू की शूटिंग
साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस एस राजामौली ने अपनी फिल्म आर आर आर के नाटू नाटू सॉन्ग की शूटिंग को लेकर कई मीडिया इंटरव्यू में जिक्र किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक राजामौली ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था नाटू नाटू सॉन्ग की शूटिंग यूक्रेन की राजधानी कीव में मौजूद मरिंस्की के शानदार पैलेस में की गई. जोकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की का घर यानी राष्ट्रपति भवन भी रही.


इस गाने की शूटिंग की अनुमति के मामले में राजामौली काफी लकी साबित हुए, जो जेलेंस्की की ओर से इसके लिए परमीशन मिल गई, वो इसलिए क्योंकि जेलेंस्की खुद एक यूक्रेनी टीवी एक्टर रह चुके हैं.  इस तरह से यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन के बाहर आर आर आर का धमाकेदार सॉन्ग नाटू नाटू शूट किया गया. 



19 महीनों में रेडी हुआ नाटू नाटू सॉन्ग
आर आर आर के नाटू नाटू (Naatu Naatu) सॉन्ग की शूटिंग करीब 19 महीनों में पूरी हुई है. नाटू नाटू के म्यूजिक कंपोजर एम.एम कीरावनी इस बात की जानकारी पहले ही दे चुके हैं 17 जून 2020 को आर आर आर के नाटू नाटू को लेकर काम स्टार्ट हुआ जोकि 19 महीने के बाद जाकर पूरा हुआ है. मालूम हो कि यूक्रेन में नाटू नाटू की शूटिंग का काम रुस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग से पहले ही खत्म हो गया था. 


यह भी पढ़ें- Oscar 2023: RRR के 'नाटू नाटू' ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, स्टार्स ने मनाया जश्न, ऐसे किया रिएक्ट