Oscar 2023: सिर्फ गोल्डन ट्रॉफी ही नहीं, जानिए ऑस्कर जीतने वाले को क्या-क्या मिलता है?
Oscar Awards 2023: ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 मौजूदा समय में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच आइए जानते हैं कि ऑस्कर का खिताब जीतने वाले विनर को प्राइज में क्या-क्या मिलता है.

Oscar Awards 2023 Winners: सोमवार को ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 (Oscar Awards 2023) के विजेताओं का एलान कर दिया गया है. इस बार भारतीय सिनेमा की सुपरहिट फिल्म 'आर आर आर' (RRR) के शानदार सॉन्ग 'नाटू-नाटू' (Naatu Naatu) ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब जीता है. 'नाटू-नाटू' के अलावा बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में फिल्ममेकर गुनीत मोंगा की 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' (the Elephant Whisperes) ने बाजी मारी है. ऐसे में इस स्टोरी में हम आपको ऑस्कर विनर को मिलने वाले प्राइज के बारे में बताने जा रहे हैं.
जानिए ऑस्कर जीतने पर क्या मिलता है इनाम
दुनिया के सबसे बड़े फिल्मी अवॉर्ड ऑस्कर में किसी भी फिल्म का नॉमिनेट होना बहुत बड़ी मानी जाती है. ऐसे में अगर कोई फिल्म या कलाकार इस इंटरनेशनल अवॉर्ड को जीतता है तो वह उसके लिए सोने पर सुहागा हो जाता है. इसी बीच ये चर्चा भी इस दौरान काफी तेज रहती है कि ऑस्कर जीतने वाले विनर को प्राइज मनी के तौर पर इनाम में क्या-क्या मिलता है.
एएस.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक एकेडमी अवॉर्ड को जीतने वाले विजेता को प्राइज मनी के आधार पर कोई धनराशि नहीं मिलती है. ऑस्कर विनर को गोल्ड की चमचमाती हुई अवॉर्ड स्टैच्यू ट्रॉफी मिलती है. हालांकि ऑस्कर जीतने वाले फिल्म कलाकार या निर्देशक को इसका फायदा पूरा मिलता है कि क्योंकि इंडस्ट्री और अन्य मालमों में उनकी ब्रांड वैल्यू काफी बढ़ा जाती है. इसके अलावा ऑस्कर विनर और प्रत्यासियों को एक गुडी बैग गिफ्ट किया जाता है. जिसमें हजारों डॉलर होते हैं.
ऑस्कर में भारतीय सिनेमा का बजा डंका
95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar Awards 2023) समारोह में भारतीय सिनेमा का डंका बजा है. एक तरफ साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म 'आर आर आर' (RRR) के 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ऑस्कर बेस्ट सॉन्ग चुना गया. जबकि दूसरी ओर इंडियन शॉर्ट फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' ने बेस्ट शॉर्ट फिल्म बन जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ें- Oscar 2023: RRR के 'नाटू नाटू' ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, स्टार्स ने मनाया जश्न, ऐसे किया रिएक्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

