एक्सप्लोरर
Advertisement
Oscar 2018: ‘दि शेप ऑफ वॉटर’ को ऑस्कर अवॉर्ड्स में मिला 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन
फिल्म निर्देशक गुइलेरमो डेल टोरो की फिल्म ‘दि शेप ऑफ वॉटर’ 90वें अकादमी अवॉर्ड समारोह में 13 श्रेणियों में ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित की गई है.
लॉस एंजिलिस : फिल्म निर्देशक गुइलेरमो डेल टोरो की फिल्म ‘दि शेप ऑफ वॉटर’ 90वें अकादमी अवॉर्ड समारोह में 13 श्रेणियों में ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित की गई है.
ऑस्कर की रेस में आगे बताई जा रही ‘डनकिर्क’ और ‘थ्री बिलबोर्ड आउटसाइड एबिंग, मिसूरी’ ‘दि शेप ऑफ वॉटर’ के मुकाबले काफी पीछे रही. ‘दि शेप ऑफ वॉटर’ रिकॉर्ड 14 श्रेणियों में ऑस्कर के लिए नामित होने वाली चौथी फिल्म का दर्जा पाने से एक कदम पीछे रह गई.
Oscars 2018 में पहुंची अनुपम खेर और अली फजल की फिल्म, जानें कौन सी हैं ये दो फिल्में
‘ला ला लैंड’, ‘ऑल अबाउट ईव’ और ‘टाइटैनिक’ अब तक की ऐसी तीन फिल्में हैं जिन्हें 14 श्रेणियों में ऑस्कर जीतने का गौरव हासिल है. क्रिस्टोफर नोलंस की युद्ध आधारित फिल्म ‘डनकिर्क’ को आठ, मार्टिन मैक्डोनास की ‘थ्री बिलबोर्ड आउटसाइड एबिंग, मिसूरी’ को सात, पॉल थॉमस एंडरसन की ‘फैंटम थ्रेड’ और जो राइट्स की ‘डार्केस्ट ऑवर’ को छह-छह श्रेणियों में ऑस्कर के लिए नामित किया गया है.
सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में कुल नौ फिल्में नामित की गई हैं, जिनमें ‘द पोस्ट’, ‘गेट आउट’, ‘कॉल मी बाइ योर नेम’ और ‘लेडी बर्ड’ भी शामिल हैं. 1970 के दशक में बहुचर्चित पेंटागन पेपर्स को प्रकाशित करने में अमेरिका के एक अग्रणी अखबार की भूमिका पर बनी फिल्म ‘दि पोस्ट’ में कैथरीन ग्राहम का किरदार अदा करने वाली मशहूर अदाकारा मेरिल स्ट्रीप को 21वीं बार ऑस्कर के लिए नामित किया गया है.
मेरिल को स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म ‘दि पोस्ट’ में दमदार भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्रेणी में नामित किया गया है. जानीमानी अभिनेत्री टिफेनी हैडिश और अभिनेता एंडी सर्किस की ओर से ऑस्कर पुरस्कारों के नामांकन की घोषणा की गई. पुरस्कार समारोह चार मार्च को आयोजित किया जाएगा, जिसके प्रस्तोता जिमी किमेल होंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion