लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड की क्लासिक म्यूजिकल ड्रामा ‘ला ला लैंड’ को 89वें एकैडमी अवार्ड के लिए 14 कैटगरी में नोमिनेशन मिले हैं. ऑस्कर में 14 नोमिनेशन पाने वाली यह अब तक तीसरी फिल्म है.

इस फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस सहित सभी प्रमुख कैटगरी में नोमिनेट किया गया है. इस फिल्म में रयान गोसलिंग और एमा स्टोन ने प्रमुख भूमिका निभाई है.

‘ला ला लैंड’ से पहले 1959 में ‘ऑल एबाउट इव’ और 1997 में ‘टाइटैनिक’ को 14 कैटगरी में नोमिनेट किया गया था. इस बार जिन दो अन्य फिल्मों को सबसे ज्यादा नोमिनेशन मिला है, वो हैं ‘अराइवल’ और ‘मूनलाइट’ जिनको आठ-आठ कैटगरी में नोमिनेट किया गया है.

ब्रिटिश-भारतीय अभिनेता देव पटेल को ‘लॉयन’ के लिए बेस्ट को-एक्टर की कैटगरी में नोमिनेट किया गया है. इस साल के ऑस्कर की कुल 24 कैटगरी के नामांकनों का एलान किया गया है. 2017 के ऑस्कर की मेजबानी जिमी किमेल करेंगे. यह समारोह 26 फरवरी को हॉलीवुड एंड हाईलैंड सेंटर के डोलबी थिएटर में होगा.

ऑस्कर की कुछ प्रमुख कैटगरी के नोमिनेशन इस प्रकार हैं:-

बेस्ट फिल्म – अराइवल, फेंसेज, हैकसॉ रिज, हैल ऑर हाई वाटर, हिडेन फिगर्स, ला ला लैंड, लॉयन, मैनचेस्टर बाई द सी और मूनलाइट.

बेस्ट एक्टर - कैसे एफलेक (मैनचेस्टर बाई द सी), एंड्रयू गारफील्ड (हैकसॉ रिज), रयान गोसलिंग (ला ला लैंड), विगो मोर्टेनसेन (कैप्टन फैंटास्टिक), डेनजेल वाशिंगटन (फेंसेज).

बेस्ट एक्ट्रेस - इसाबेले ह्यूपर्ट (एले), रूथ नेगा (लविंग), एमा स्टोन (ला ला लैंड), नताली पोर्टमैन (जैकी), मेरिल स्ट्रीप (फ्लोरेंस फोस्टर जेकिंस),

बेस्ट डायरेक्टर - डेनिस विलेनएव्यू (अराइवल), मेल गिब्सन (हैकसॉ रिज), डेमियन शैजेल (ला ला लैंड), केनेथ लोनेरगन (मैनचेस्टर बाई द सी) और बैरी जेनकिंस (मूनलाइट)