The Elephant Whispers के बोम्मन और बेली ने प्रोड्यूसर पर लगाए गंभीर आरोप, भेजा कानूनी नोटिस
The Elephant Whisperers: द एलिफेंट व्हिसपर्स के डायरेक्टर को इसके रियल हीरो बोम्मन और बेली ने लीगल नोटिस भेजा और 2 करोड़ रुपए की मांग की है.
The Elephant Whisperers: साल 2023 में ओरिजनल शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित होने वाली फिल्म द एलिफेंट व्हिसपर्स थी. जिसे महावत कपल बोम्मन और बेली की रियल लाइफ पर बनाया गया था. इस फिल्म को गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूसर और कार्तिकी गोंजाल्विस ने डायरेक्ट किया था. अब ये फिल्म एक बार फिर चर्चाओं में आ गई है. दरअसल इस फिल्म रियल हीरो यानी महावत कपल ने अब फिल्म के निर्माता कार्तिकी गोंसाल्वेस से गुडविल जेस्चर के रूप में 2 करोड़ की मांग करते हुए उन्हें लीगल नोटिस भेजा है. इस फिल्म के आने के बाद दोनों को खूब पॉपुलैरिटी मिली. हालांकि दोनों का कहना है कि उन्हें सरकार द्वारा दिए गए पैसे नहीं दिए गए.
'बोम्मन और बेली को नहीं मिला मुआवजा'
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बोम्मन और बेली को सभी के सामने इस फिल्म के रियल हीरो के रूप में पेश किया गया. जिससे उन्हें काफी पब्लिसिटी मिली. पीएम मोदी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से भी फिल्म की निर्माता को फाइनेंशियल लाभ मिला था. जिसके बाद बोम्मन और बेली ने निर्माता को लीगल नोटिस भेज उन्हें उचित घर, मल्टी पर्पस गाड़ी और आय के आधार पर उनसे भुगतान की मांग की है. दरअसल दोनों का कहना है कि उनसे इन सभी चीजों का वादा किया गया था. जो पूरा नहीं किया गया.
कार्तिकी ने किया मदद से इंकार
वहीं इस पूरे मामले को देख रहे वकील मोहम्मद मंसूर को कार्तिकी की ओर से सिख्या एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जवाबी नोटिस मिला है. जिसमें उन्होंने किसी भी तरह की और मदद के लिए साफ तौर पर इंकार कर दिया है. उनका कहना है कि वो पहले ही कपल को पैसे दे चुकी हैं. उन्होंने कहा मैं अपने क्लाइंट से कंसल्ट करने के बाद उन्हें रिज्वाइंडर भेजूंगी.
इसके बाद सिख्या एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने एक बयान जारी कर कहा, 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स बनाने का लक्ष्य हमेशा हाथी संरक्षण, वन विभाग और उसके महावत बोम्मन और बेली के प्रयासों को दिखाना था. अपने लॉन्च के बाद से डॉक्यूमेंट्री ने इस मुद्दे के बारे में जागरूकता बढ़ाई है और इसका महावतों और कैवाड़ी समुदायों पर काफी प्रभाव पड़ा है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्य के हाथियों की देखभाल करने वाले 91 महावतों और घुड़सवारों की मदद करने, देखभाल करने वालों के लिए बेहतर घरों का निर्माण करने और अनामलाई टाइगर रिजर्व में एक हाथी शिविर बनाने के लिए दान दिया है.'