LIVE UPDATES:
- Casey Affleck ने फिल्म Manchester by the Sea के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया.
- ऑस्कर के मंच पर उस वक्त उहापोह की स्थिति देखने को मिली जब प्रस्तोता ने 'मूनलाइट' की जगह 'ला ला लैंड' को बेस्ट फिल्म देने की घोषणा गलती से कर दी. 'ला ला लैंड' की टीम ने ये अवॉर्ड ले लिया उसके बाद फिर अनाउंस किया गया कि 'मूनलाइट' ने बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीता है.
- ‘ला ला लैंड’ को पछाड़ बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड 'मूनलाइट' ने अपने नाम कर लिया.
- ‘ला ला लैंड’ के लिए एमा स्टोन ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
- डेमियन शैजेल को 'ला ला लैंड' के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला
- ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड भी 'ला ला लैंड' ने अपना नाम किया.
- बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का अवॉर्ड भी 'ला ला लैंड' ने अपने नाम किया
- 'सिटी ऑफ लाइट्स' के लिए 'ला ला लैंड' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला
- हॉलीवुड की क्लासिक म्यूजिकल ड्रामा ‘ला ला लैंड’ को बेस्ट सिनेमैटोग्रैफी का अवॉर्ड मिला. ऑस्कर में ये फिल्म 14 कैटगरी में नोमिनेटेड है.
- बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट का ऑस्कर अवॉर्ड The White Helmet को मिला.
- 'द जंगल बुक' को मिला बेस्ट 'विजुअल इफेक्ट्स' के लिए ऑस्कर अवॉर्ड
- फिल्म 'ज़ूटोपिया' ने बेस्ट एनिमेटेड फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड जीता.
- 'द सेल्समैन' को बेस्ट फॉरेन फिल्म का अवॉर्ड मिला. इस फिल्म के डायरेक्टर Asghar Farhadi की जगह अभिनेत्री Anousheh Ansari ने लिया अवॉर्ड
- अभिनेत्री Viola Davis ने अपनी फिल्म Fences के लिए जीता बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड
- देव पटेल ऑस्कर अवॉर्ड पाने से चूके. उन्हें फिल्म 'लायन' में एक्टिंग के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के नॉमिनेट किया गया था. 'मूनलाइट' फिल्म के लिए एक्टर महेरशला अली को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया गया.
- देव पटेल इस फिल्म के लिए बाफ्टा अवॉर्डस में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. इसलिए ऑस्कर में सबकी निगाहें देव पटेल पर थीं.
- ऑस्कर में रेड कार्पेट पर देव पटेल अपनी मां के साथ पहुंचे.
- बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ऑस्कर में रेड कार्पेट पर कुछ इस अंदाज में नजर आईँ.
- प्रियंका ने ऑस्कर अवॉर्ड के लिए डिजाइनर सिल्वर राल्फ और रुसो की ड्रेस को चुना.
- प्रियंका इस ड्रेस के साथ कानों में इयररिंग और हैंडकफ पहने दिखाई दीं.