लॉस एंजिलिस: ऑस्कर पुरस्कारों के नामांकन की लिस्ट जारी किए जाने के साथ एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रिप पहली ऐसी कलाकार बन गईं जिन्हें 20वीं बार इन पुरस्कारों के लिए नोमिनेट किया गया है. सबसे ज्यादा नोमिनेशन का रिकॉर्ड पहले से ही कई सालों से उनके नाम है. उन्हें ‘फ्लोरेंस फोस्टर जेन्किंस’ में उनके किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की श्रेणी में नोमिनेट किया गया.


यह नेमिनेशन इस लिहाज से महत्व रखता है कि हाल में ग्लोबल ग्लोब पुरस्कार समारोह में अपने संबोधन में एक्ट्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कड़ी आलोचना की थी जिसके बाद ट्रम्प ने पलटवार करते हुए उन्हें ‘‘प्रतिभा से कहीं ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर पेश की जाने वाली एक्ट्रेस’’ बताया था.


बेस्ट एक्ट्रेस की श्रेणी में मर्ल के साथ इसाबेल ह्यूपर्ट (एले), रूथ नेगा (लविंग), एमा स्टोन (ला ला लैंड), नताली पोर्टमैन (जैकी) नोमिनेट हुई हैं. मेरिल तीन बार ऑस्कर जीत चुकी हैं. उन्होंने दो बार बेस्ट एक्ट्रेस (सोफीज च्वॉइस, द आयरन लेडी) और एक बार बेस्ट को-एक्ट्रेस (क्रैमर वर्सेज क्रैमर) का पुरस्कार जीता है.


उन्हें उनका पहला ऑस्कर नोमिनेशन 1979 में ‘द डियर हंटर’ फिल्म के लिए मिला था, जब वह बेस्ट को-एक्ट्रेस की श्रेणी में नोमिनेट हुई थीं.