Oscars 2023: इंडियन डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट मूवी The Elephant Whisperers को इस कैटेगरी में मिला ऑस्कर, जानें डायरेक्टर और कास्ट के बारे में
The Elephant Whisperers Wins Academy Award: 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म ने ऑस्कर का खिताब अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ ही देश भर के लोग इस खबर से बेहद खुश हैं.
The Elephant Whisperers Director and Cast Full List: नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) को ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है. ऑस्कर 2023 में इस डॉक्यूमेंट्री को डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट मूवी कैटेगरी में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है.
बता दें, कि 95th ऑस्कर एकेडमी अवॉर्ड्स ( 95th Oscar Academy Awards) का आयोजन हुआ है जहां भारत की फिल्म आरआरआर के गाने 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में बेस्ट गाने का अवॉर्ड मिला है. वहीं भारत की 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' को भी पुरस्कार से नवाजा गया है.
ये है डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट मूवी की कास्ट और क्रू, IMDB में मिली है इतनी रेटिंग्स
The Elephent Whisperers डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म को डायरेक्ट किया है कार्तिकी गोन्ज़ाल्वेस ने. गुनीत मोंगा और अचिन जैन ने इसे प्रोड्यूस किया है. एडिटिंग पार्ट में संचारी और डोग्लस ब्लश ने काम किया है. कहानी प्रिसकिल गोन्ज़ाल्वेस की है. कार्तिका और गरिमा ने कहानी को बढ़ाया है. करण थप्लियाल, कृष मकीजा, आनंद बंसल ने सिनेमैटोग्राफी की है. संगीत Sven Faulconer का है. आईएमडीबी पर इस डॉक्यूमेंट्री को 10 में 7.3 रेटिंग दी गई है.
क्या है डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कहानी?
ये कहानी एक आदिवासी जोड़े की है जो एक हाथी के बच्चे को पालते हैं. ये एक हाथी का बच्चा है जो मधुमलाई टाइगर रिज़र्व में रहता है. हाथी का नाम रघु रखा जाता है. कपल हाथी को पाल पोस कर बड़ा करते हैं, वो हाथी भी उनके जीवन में रौनक ले आता है. कपल की जिंदगी पूरी तरह से खुशहाल होती है. कार्तिकी गोन्ज़ाल्वेस के डायरेक्शन में बनी'द एलीफैंट व्हिस्परर्स' की स्क्रिप्ट पर कार्तिकी के साथ गरिमा पुरा पटियालवी ने भी काम किया है. आप इस डॉक्यूमेंट्री को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
कड़ा था मुकाबला, रेस में ये फिल्में भी थीं शामिल
कार्तिकी गोंसाल्वेस निर्देशित 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' के सामने इस कैटेगरी में मुकाबला काफी चुनौती भरा था. इस डॉक्यूमेंट्री के मुकाबले में फिल्म हाउलआउट (Haulout), द मार्था मिशेल इफेक्ट ( The Martha Mitchell Effect), स्ट्रेंजर एट द गेट (Stranger At The Gate) और हाऊ डू यू मेजर अ इयर (How Do You Measure a Year?) भी शामिल थी. बताते चलें इससे पहले इस कैटेगरी में भारती की ओर से साल 1969 में फिल्म 'द हाउस दैट आनंदा बिल्ट' और 1979 में 'एन एनकाउंटर विद फेसेज़' नॉमिनेट हुई थीं. लेकिन तब इन फिल्मों को ऑस्कर जीतने का मौका नहीं मिला था.