Oscar s2024: ऑस्कर 2024 के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. आज यानी 10 मार्च को 96वें एकादमी पुरस्कार (ऑस्कर) का आयोजन होने जा रहा है. ऐसे में दुनियाभर के दर्शकों ये जानने के लिए बेताब हैं कि इस साल किस फिल्म को कौन सी कैटेगरी में अवॉर्ड मिलेगा...
ऑस्कर से जुड़े ये बड़े विवाद
उससे पहले हम आपको ऑस्कर से जुड़े कुछ मशहूर विवाद से रूबरू करवाते हैं जिसके बारे में जानकार आप हैरान रह जाएंगे. तो आइए इन बड़े विवादों पर एक नजर फिर से डाल लेते हैं....
विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को मारा था थप्पड़
ये किस्सा है 2022 के ऑस्कर अवार्ड के दौरान का जब विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया था. दरअसल, शो के होस्ट क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी को लेकर एक मजाक किया था, जो एक्टर को बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्होंने बीच शो में सभी के सामने स्टेज पर जाकर क्रिस रॉक को एक जोरदार चांटा मार दिया था. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो खूब चर्चा में रहा.
गलत फिल्म के नाम की हुई थी घोषणा
साल 2017 के दौरान भी खूब बवाल मचा था. बेस्ट फिल्म के लिए गलत मूवी के नाम की घोषणा कर दी गई थी. इसके बाद इस गलती का सुधारे के लिए ऐलान किया गया कि प्रेजेंटर्स के पास गलत नाम का लिफाफा चला गया था. बेस्ट पिक्टर के लिए मूनलाइट’ की जगह ‘ला ला लैंड’का नाम अनाउंस कर दिया गया था. फिर बाद में ‘मूनलाइट’ को इस अवॉर्ड से नवाजा गया था.
जब एंजेलिना ने अपने भाई को किया था लिप किस
हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एंजेलिना जोली भी विवादों में आ चुकी हैं. साल 2000 में ‘ऑस्कर’ के रेड कार्पेट पर एंजेलिना ने सभी के सामने अपने भाई को लिप किस कर दिया था. इसके बाद खूब बवाल मचा था. एक्ट्रेस को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
अवॉर्ड लेने से ही कर दिया इनकार
साल 1973 में भी खूब हंगाम हुआ था, जब जब फिल्म ‘द गॉडफादर’ के लिए मार्लन ब्रैंडो को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा जाना था. लेकिन एक्टर ने इस अवॉर्ड को लेने से साफ मना कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Sophia Leone Death: एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोनी का हुआ निधन, 26 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा