Oscars 2024: ऑस्कर की ट्रॉफी के साथ विनर को मिलता है कितना पैसा? फेम के साथ बढ़ जाती है ब्रांड वैल्यू
Oscars 2024: 96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन का ऐलान हो चुका है. इस साल 10 मार्च को ऑस्कर अवॉर्ड्स होने वाले हैं. इसी बीच आपको बताते हैं कि विनर को ट्रॉफी के साथ क्या-क्या मिलता है.
Oscars 2024: 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट हो चुकी है. 23 जनवरी को ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन लिस्ट भी सामने आ चुकी है. अब फैंस को 10 मार्च का इंतजार है जिस दिन ये अवॉर्ड्स होने वाले हैं. फैंस अपनी फेवरेट फिल्म और एक्टर-एक्ट्रेस के जीतने की उम्मीद कर रहे हैं. ऑस्कर की ट्रॉफी ही अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है. पर क्या और आपको पता है ऑस्कर की ट्रॉफी जीतने वाले को सिर्फ ट्रॉफी नहीं मिलती है. बल्कि इसके साथ बहुत कुछ मिलता है. आइए आपको बताते हैं कि ऑस्कर जीतने वाले को क्या मिलता है.
ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होना ही अपने आप में एक बड़ी बात है. उसके बाद अगर अवॉर्ड जीत लो तो ये सोने पर सुहागा हो जाता है. इस साल भारत की तरफ से टू किल अ टाइगर को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.
ऑस्कर जीतने वाले हो मिलता है ये सब
ऑस्कर की गोल्डन ट्रॉफी के साथ विनर के साथ गुडी बैग्स मिलते हैं. गुडी बैग्स में जो समान होता है वो बहुत ही महंगा होता है. हालांकि आप इन चीजों को बेच नहीं सकते हैं.
होता है बहुत फायदा
ऑस्कर जीतने के बाद बेशक विनर को प्राइज मनी नहीं मिलती है लेकिन उन्हें बाकी चीजों में बहुत फायदा हो जाता है. जैसे कि उनकी ब्रांड वैल्यू बहुत बढ़ जाती है. साथ ही वह अपने आने वाले प्रोजेक्ट के लिए ज्यादा मनी की रिमांड कर सकते हैं. एस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिर फिल्म के ऑस्कर में नॉमिनेशन के साथ ही पब्लिक में मेकर्स और एक्टर्स की वैल्यू बढ़ जाती है.
बता दें 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स से झंडे गाड़े थे. फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का खिताब जीता था वहीं गुनीत मोंगा की द एलिफेंट व्हिस्पर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में अवॉर्ड जीता था.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2024: देशभक्ति के रंग में रंगा बॉलीवुड, अक्षय कुमार सहित सितारों ने दी गणतंत्र दिवस की ढेर सारी बधाइयां