Oscars 2024 Winners: 'ओपेनहाइमर' और 'पुअर थिंग्स' ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड, यहां चेक करें विनर्स की कंप्लीट लिस्ट
Oscars 2024 Winner: साल के मोस्ट अवेटेड ऑस्कर 2024 की अनाउंसमेंट हो चुकी है. इस साल कईं कैटेगिरी में अवॉर्ड दिए गए. चलिए यहां जानते हैं ऑस्कर 2024 के विनर्स की पूरी लिस्ट
![Oscars 2024 Winners: 'ओपेनहाइमर' और 'पुअर थिंग्स' ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड, यहां चेक करें विनर्स की कंप्लीट लिस्ट Oscars 2024 Winners Best Film Best Actor Best Actress Poor Things Oppenheimer know Complete Winners list Oscars 2024 Winners: 'ओपेनहाइमर' और 'पुअर थिंग्स' ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड, यहां चेक करें विनर्स की कंप्लीट लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/11/e7a072c8a858d0fdba0743f937fc5a0a1710118972005209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Oscar 2024 Winners List: 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन 11 मार्च को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में किया गया. एकेडमी अवॉर्ड्स को ऑस्कर के नाम से भी जाना जाता है और ये फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रेस्टिजियस अवॉर्ड्स में से एक हैं. इस साल एक बार फिर जिमी किमेल ने ऑस्कर अवॉर्ड होस्ट किए. बेस्ट पिक्चर, बेस्ट एक्टर एक्ट्रेस सहित 20 से ज्यादा कैटेगिरी के लिए ऑस्कर अवॉर्ड दिए गए. चलिए यहां जानते हैं ऑस्कर 2024 के विनर्स की कंप्लीट लिस्ट.
ऑस्कर 2024 के विनर्स की लिस्ट
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- डा 'वाइन जॉय रैंडोल्फ, ‘द होल्डओवर्स’
- बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट- ‘वॉर इज़ ओवर’
- बेस्ट एनिमेटेड फीचर- ‘द बॉय एंड द हेरॉन’
- बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले कैटेगिरी- अमेरिकन फिक्शन
- बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले- ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’ के लिए जस्टिन ट्रिट और ऑर्थर हरारी को मिला ऑस्कर
- बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग- पुअर थिंग्स
- बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन- ‘पुअर थिंग्स’ (डिज़ाइनर जेम्स प्राइस और शोना हीथ)
- बेस्ट कॉस्ट्यूम कैटेगिरी- ‘पुअर थिंग्स’
- बेस्ट इंटरनेशनल फीचर- ‘द ज़ोन ऑफ़ इंटरेस्ट’ के लिए निदेशक जोनाथन ग्लेज़र को मिला ऑस्कर
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- रॉबर्ट डाउनी जूनियर, ‘ओपेनहाइमर’
- बेस्ट विज़ुअल इफ़ेक्ट- गॉडज़िला माइनस वन
- बेस्ट फिल्म एडिटिंग- 'ओपेनहाइमर'
- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट- 'द लास्ट रिपेयर शॉप'
- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर- ‘20 डेज इन मारियुपोल’
- बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट- 'द वंडरफुल लाइफ ऑफ हेनरी शुगर'
- बेस्ट सिनेमैटोग्राफी - डच-स्वीडिश सिनेमैटोग्राफर होयटे वैन होयटेमा, ‘ओपेनहाइमर’
- बेस्ट ओरिजनल स्कोर- ओपेनहाइमर के लिए लुडविग गोरान्सन ने जीता
- बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग- 'व्हाट वाज़ आई मेड फॉर?', बॉर्बी
- बेस्ट डायरेक्टर- क्रिस्टोफर नोलन, ‘ओपेनहाइमर’
- बेस्ट एक्टर- किलियन मर्फी, ‘ओपेनहाइमर’
- बेस्ट एक्ट्रेस- एम्मा स्टोन, ‘पुअर थिंग्स’
- बेस्ट फिल्म -क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’
'ओपेनहाइमर' और 'पुअर थिंग्स' ने जीते हैं सबसे ज्यादा अवॉर्ड
बता दें कि इस साल क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' ने ऑस्कर में सबसे ज्यादा अवॉर्ड अपने नाम किये. पिछले साल रिलीज हुई इस फिल्म ने ऑस्कर में 7 अलग-अलग कैटेगिरी में अवॉर्ड हासिल किए हैं. इसी के साथ 'ओपेनहाइमर' इस साल सबसे ज्यादा ऑस्कर हासिल करने वाली फिल्म बन गई है. वहीं इसके बाद 'पुअर थिंग्स' ने 4 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)