Priyanka Chopra की फिल्म 'The White Tiger' ने ऑस्कर की अंतिम सूची में बनाई जगह
The White Tiger: रामिन बहरानी ने न सिर्फ लेखक अरविंद अडिगा की किताब को फिल्म के तौर पर एडॉप्ट करते हुए लिखा है, बल्कि इस फिल्म का निर्देशन भी खुद उन्होंने ही किया है.
मुंबई: अरविंद अडिगा के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित उपन्यास पर आधारित और इसी नाम से बनी नेटफ्लिक्स की फिल्म 'द वाइट टाइगर' ने एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले की श्रेणी में 93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की अंतिम सूची में अपनी जगह बना ली है. उल्लेखनीय है कि फिल्म में न सिर्फ प्रियंका चोपड़ा ने एक सहायक अभिनेत्री के तौर पर काम किया है, बल्कि वे इस फिल्म की एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स में से एक हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने 'द वाइट टाइगर' को ऑस्कर की अंतिम सूची में नामांकित किये जाने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "हम अभी अभी ऑस्कर के लिए नामांकित कर लिये गये हैं! रामिन और टीम को बधाईयां #TheWhiteTiger. मेरे द्वारा ही किये जा रहे नॉमिनेशन के एलान ने इसे और भी खास बना दिया है. मुझे बेहद गर्व का एहसास हो रहा है."
View this post on Instagram
रामिन बहरानी ने न सिर्फ लेखक अरविंद अडिगा की किताब को फिल्म के तौर पर एडॉप्ट करते हुए लिखा है, बल्कि इस फिल्म का निर्देशन भी खुद उन्होंने ही किया है.
गौतलब है कि हाल ही में 'द वाइट टाइगर' में अपने शानदार अभिनय के लिए एक्टर आदर्श गौरव को ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म ऐंड टेलीविजन आर्ट्स (BAFTA) अवॉर्ड्स के लिए सर्वश्रेष्ठ लीड अभिनेता के तौर पर नामांकित किया गया था.
रामिन बहरानी द्वारा लिखित और निर्देशित 'द वाइट टाइगर' की कहानी एक गरीब ड्राइवर बलराम हलवाई (आदर्श गौरव) के संघर्ष और उसकी महत्वाकांक्षाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में राजकुमार राव और प्रियंका चोपड़ा ने आदर्श गौरव के मालिक-मालकिन का रोल निभाया है.
उल्लेखनीय है कि 93वें ऑस्कर पुरस्कारों का ऐलान 25 अप्रैल को अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होनेवाले एक भव्य समारोह में किया जाएगा.