OTT Releases in January: इस महीने ओटीटी पर रिलीज़ होंगी ये 5 फिल्में और सीरीज, मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल ऑन डोज़
OTT releases in January: पिछले साल की ही तरह इस साल भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए बहुत कुछ है. वहीं फैंस भी आने वाली सीरीज़ और फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
![OTT Releases in January: इस महीने ओटीटी पर रिलीज़ होंगी ये 5 फिल्में और सीरीज, मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल ऑन डोज़ OTT releases in January These 5 films and series will be released on OTT this month OTT Releases in January: इस महीने ओटीटी पर रिलीज़ होंगी ये 5 फिल्में और सीरीज, मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल ऑन डोज़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/08/9f013a3fda36eca8daeae96c1cfaf5af_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
OTT Releases in January: कोरोना महामारी ने एक बार फिर लोगों के लिए सिनेमाघरों का विकल्प बंद कर दिया है और लोग अपने-अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं. ऐसे में फिर से लोग अपने एंटरटेनमेंट के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर निर्भर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्से के मुताबिक, साल 2021 में लगभग 400 बेब सीरीज और फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुईं थीं. अब इस साल भी यानी 2022 में भी ओटीटी (OTT Platform) पर काफी कुछ है. इसके अलावा इस जनवरी में लोगों को मनोरंजन की कोई कमी महसूस नहीं होगी. जनवरी के महीने में कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज़ रिलीज़ होने वाली हैं, उसी की एक लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं.
Ye Kali Kali Aankhen: इस महीने की 14 तारीख को नेटफ्लिक्स पर श्वेता त्रिपाठी और ताहिर भसीन स्टारर थ्रिलर सीरीज ये काली काली आखें स्ट्रीम होगी. इसकी कहानी प्यार जुनून से भरपूर होने वाली है. ट्रेलर पहले ही दर्शकों को पसंद आ चुका है.
Campus Diaries- कॉलेज के दिनों में एक बार फिर वापस जाना चाहते हैं तो ये सीरीज़ आपके लिए परफेक्ट है. ये सीरीज़ आपको एक बार फिर कॉलेज कैम्पस की सैर करवाएगी. एमएक्स प्लेयर की ये वेब सीरीज 7 जनवरी को रिलीज हो चुकी है.
Eternals:मार्वल स्टूडियोज एक बार फिर आपको एंटरटेन करने के लिए हाज़िर है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ये मूवी 11 जनवरी को रिलीज़ हो रही है. आपको बता दें कि ये फिल्म पिछले साल 5 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में एंजेलिना जोली, कुमैल ननजियानी, जेमा चैन, रिचर्ड मैडन, लॉरेन रिडलॉफ, सलमा हेक और ब्रायन टायरी हेनरी लीड रोल में हैं.
Human:ड्रग ट्रायल पर बेस्ड सीरीज़ 'ह्यूमन' 14 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी, जिसकी कहानी गरीब लोगों पर होने वाले दवाई के अवैध ट्रायल पर है. सीरीज़ में शेफाली शाह, विशाल जेठा, कीर्ति कुल्हारी, सीमा बिस्वास, राम कपूर और आदित्या श्रीवास्तव ने लीड रोल निभाया है.
Kaun Banegi Shikharwati- ये सीरीज़ जी 5 पर 7 जनवरी यानी कल रिलीज़ हो चुकी है, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, सोहा अली खान, लारा दत्ता, कृतिका कामरा और रघुबीर यादव जैसे कई बड़े कलाकार मुख्य भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः
रामायण के 'राम' बनने के बाद नहीं मिला Arun Govil को फिल्मों में काम, खुद बताया था दिल का हाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)