'ओवरएक्टिंग लग रहा है...' लाल सिंह चड्ढा देखने के बाद एसएस राजामौली ने आमिर खान को कही थी ये बात
Laal Singh Chaddha: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बीते साल सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी.
!['ओवरएक्टिंग लग रहा है...' लाल सिंह चड्ढा देखने के बाद एसएस राजामौली ने आमिर खान को कही थी ये बात Overacting Lag Raha Hai SS rajamouli told aamir khan After Watching Laal Singh Chaddha 'ओवरएक्टिंग लग रहा है...' लाल सिंह चड्ढा देखने के बाद एसएस राजामौली ने आमिर खान को कही थी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/18/ef8cfa82f418056c8647d637a2bad8e51692326260205355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SS Rajamouli On Laal Singh Chaddha: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) हर बार कुछ नया लेकर आने की कोशिश करते हैं जिसकी वजह से लोग उन्हें बहुत प्यार भी करते हैं. मगर साल 2022 में लेकर आए लाल सिंह चड्ढा (laal Singh Chaddha) किसी को पसंद नहीं आई थी. आमिर आखिरी बार लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आईं थीं. ये दोनों ही क्रिटिक्स और ऑडियन्स को अपनी एक्टिंग से इंप्रेस नहीं कर पाए और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. हाल ही में आमिर के कजिन और डायरेक्टर मंसूर खान ने खुलासा किया है कि आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली को भी पसंद नहीं आई थी. उन्होंने ये बात आमिर को भी बताई थी.
मंसूर खान ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि एसएस राजामौली ने उन्हें लाल सिंह चड्ढा के बारे में कॉल करके बताया था. जिसके बाद उन्हें लगा था हां कुछ तो गड़बड़ हुई है. मंसूर ने बताया आमिर का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है. एक दिन हंसते हुए उन्होंने मुझसे कहा- तुम मुझे कब बताने वाले थे ये ओवरएक्टिंग लग रही है.
राजामौली ने फिल्म को बताया ओवरएक्टिंग
मंसूर ने आगे बताया कि आमिर ने उनसे कहा- जब तुमने मुझसे कहा था कि जब तुमने मुझसे कहा कि ये ओवर थी तो मैंने कहा- ओके. तुम एक सूक्ष्म इंसान हो इसलिए तुमको ऐसा लगा. लेकिन जब राजामौली जैसे किसी ने मुझसे कहा कि ओवरएक्टिंग लग रहा है तो मैंने खुद से कहा, इसको भी लग रहा है तो किया ही होगा.
एक्सप्रेशन ज्यादा हो गए थे
मंसूर ने आगे कहा- मुझे स्क्रिप्ट अच्छी लगी थी. मेरे ख्याल से अतुल कुलकर्णी ने शानदार काम किया था. हां, मुझे लगता है आमिर के एक्सप्रेशन ज्यादा हो गए थे. मुझे लगता है किरदार मूर्ख नहीं था, ना ही डिस्लेक्सिया से पीड़ित कोई व्यक्ति था. वह थोड़ा अजीब था बस. मुझे टॉम हैंक की ऑरिजिनल फॉरेस्ट गंप बहुत पसंद आई थी. उनके एक्सप्रेशन बहुत कम थे. मैंने ये आमिर को भी बताया था.
लाल सिंह चड्ढा की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बुरी तरह पिटी थी. जिसके बाद से आमिर ने एक्टिंग की दुनिया से ब्रेक ले लिया है. वह अभी अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. उन्होंने अभी तक अपने नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)