मुंबई: जाने-माने फिल्म निर्माता और शाहरूख खान के करीबी दोस्त करीम मोरानी की दूसरी बेटी जोया मोरानी भी कोरोना पॉजिटिव पाईं गयीं हैं. इस बात की पुष्टि खु्द करीम मोरानी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान की. बता दें जोया मोरानी एक अभिनेत्री हैं और उन्होंने 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'ऑल्वेज कभी कभी' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. इससे पहले करीम मोरानी की छोटी बेटी शज़ा मोरानी को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.


करीम मोरानी की छोटी बेटी शज़ा मोरानी और बड़ी बेटी जोया मोरानी दोनों का कोरोना टेस्ट किया गया था. मगर पहले जोया के टेस्ट रिपोर्ट में उन्हें नेगटिव पाया गया था. वहीं शजा के टेस्ट से उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आयी. इसके बाद शजा को रविवार की शाम को मुम्बई के नानावटी अस्पताल में दाखिल कराया गया था.


करीम मोरानी ने एबीपी न्यूज़ को फोन पर बताया कोरोना पॉजिटिव पाईं गयीं उनकी दूसरी बेटी को मुम्बई के धीरुभाई कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. दोनों को अलग अलग अस्पताल में दाखिल किये जाने के पूछे गये सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.



(बाएं से) करीम मोरानी, शजा, मां जारा मोरानी और अभिनेत्री जोया मोरानी (एकदम दायें)

गौरतलब है कि पिता करीम मोरानी ने छोटी बेटी शजा मोरानी के कोरोना पॉजिटिव पाने के बाद सोमवार की सुबह एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया था, "हां, शजा कोरोना पॉजिटिव पाईं गयीं हैं, लेकिन एक हफ्ते तक उनमें किसी तरह के कोई लक्षण नहीं देखे गये थे और वो पूरी तरह से ठीक थीं. मेरी बड़ी बेटी जोया में कोरोना के लक्षण पाये गये थे, लेकिन इसके बावजूद टेस्ट में वो कोरोना नेगेटिव साबित हुईं. उनका दोबारा परीक्षण किया जाएगा.


इस वक्त दोनों को ही आइसोलेशन और डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. शजा मार्च के शुरुआत में श्रीलंका से लौटीं थीं. वहीं जोया मध्य मार्च में राजस्थान से लौटीं थीं. करीम ने बताया कि मेरी दोनों ही बेटियों ने अधिकारियों को इस संबंध में तमाम जानकारियां मुहैया करा दीं हैं. वहीं करीम मोरानी ने बड़ी बेटी जोया के भी कोरोना पॉजिटिव के बाद ज्यादा कुछ कहने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं बहुत थक गया हूं और इस बारे में विस्तार से बाद में बात करूंगा.


जोया की डेब्यू फिल्म 'ऑल्वेज कभी कभी' को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया था, जिसे बॉक्स ऑफिस पर नाकामी हाथ लगी थी. इसके बाद जोया का फिल्मी करियर चल नहीं पाया. जोया ने कुणाल खेमू के साथ विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म 'भाग जॉनी भाग' में भी काम किया था.  जोया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2007 में फिल्म 'ओम शांति ओम' और बाद में 'हल्ला बोल' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी.