'फिरंगी' का पहला गाना रिलीज, अंग्रेजों के पैर दबाते दिखे कपिल
ट्रेलर के बाद कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म 'फिरंगी' का पहला गाना 'ओए फिरंगी' रिलीज कर दिया गया है.
!['फिरंगी' का पहला गाना रिलीज, अंग्रेजों के पैर दबाते दिखे कपिल oye firangi first song of kapil sharma $ ishita dutta starrer firangi released 'फिरंगी' का पहला गाना रिलीज, अंग्रेजों के पैर दबाते दिखे कपिल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/28091339/kapil-sharma2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म 'फिरंगी' का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है. गाने का टाइटल है 'ओए फिरंगी'. इससे पहले हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. ऐसे में इस गाने को भी फैंस जबरदस्त रिस्पॉन्स दे रहे हैं.
गाने की बात करें तो इसमें कपिल शर्मा का जुदा अंदाज सामने आया है. गाने में दिखाया गया है कि कपिल फिरंगियों के पैर दबाने से लेकर उनके जूते तक पॉलिश करते हैं. इस गाने को अपनी आवाज दी है सुनिधि चौहान ने.
फिल्म की कहानी की बात करें को इसमें कपिल का जरा हटके अंदाज दिखाया गया है. ये पंजाब में रहने वाले एक ऐसे लड़के की कहानी है जो देश को गुलाम बनाने वाले अंग्रेजो को अच्छा मानता है.
इन हरकतों के चलते 'मंगा' को कोई भी समझदार नहीं मानता था. कपिल की पहली फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' जहां पूरी तरह एक कॉमेडी फिल्म थी तो वहीं इस फिल्म में कॉमेडी के साथ ही कपिल के कई और भी रंग सामने आएंगे.
फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होने वाली है. आपको बता दें कि ये कपिल की दूसरी फिल्म है जिसका सभी को काफी बेसब्री से इंतजार हैं. इससे पहले उन्होंने फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' के जरिए दर्शकों को खूब गुदगुदाया था. 'फिरंगी' में कपिल शर्मा के साथ इशिता दत्ता लीड रोल में नजर आने वाली हैं.
यहा सुनिए फिल्म का पहला गाना:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)