Sanjay Chouhan Passed Away: ‘पान सिंह तोमर’ जैसी कई शानदार फिल्मों के फेमस राइटर संजय चौहान (Sanjay Chouhan) का 12 जनवरी, गुरुवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 62 साल के थे. चौहान लीवर की पुरानी बीमारी से पीड़ित थे. संजय चौहान के खाते में ‘पान सिंह तोमर’ के अलावा ‘आई एम कलाम’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में हैं. उन्होंने तिग्मांशु धूलिया के साथ ‘साहेब बीवी गैंगस्टर’ फिल्में भी लिखी हैं.
चौहान को ‘आई एम कलाम’ के लिए मिला था फिल्मफेयर अवॉर्ड
संजय चौहान के परिवार में उनकी पत्नी सरिता और बेटी सारा हैं. चौहान को राइटिंग फैटरनिटी के अधिकारों के लिए भी एक्टिवली भाग लेने के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपने करियर में काफी काम किया और प्रशंसा भी हासिल की थी. चौहान को उनकी फिल्म ‘आई एम कलाम’ (2011) के लिए बेस्ट स्टोरी के फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था. ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ और ‘धूप’ भी चौहान की सराहनीय फिल्मों में से कुछ हैं.
आज दोपहर पंच तत्व में विलीन हो जाएंगें संजय चौहान
रिपोर्ट्स के मुताबिक चौहान का जन्म और पालन-पोषण मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ था. उनके पिता भारतीय रेलवे में करते थे, जबकि उनकी मां एक स्कूल टीचर थीं. संजय चौहान ने दिल्ली में एक पत्रकार के रूप में अपना करियर शुरू किया और फिर 1990 के दशक में सोनी टेलीविजन के लिए क्राइम-बेस्ड टीवी सीरीज ‘भंवर’ लिखने के बाद वे मुंबई चले आए. चौहान के सराहनीय योगदानों में से एक सुधीर मिश्रा की फेमस 2003 की फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ के डायलॉग भी थे. बता दें कि संजय चौहान का अंतिम संस्कार आज दोपहर 12.30 बजे मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-Shah Rukh Khan Tweet: शाहरुख खान ने 'पठान' के लिए कितनी फीस ली? सवाल का 'किंग खान' ने दिया मजेदार जवाब