Children's Day 2022: आज यानी 14 नवंबर को चिल्ड्रेन्स डे (Children's Day 2022) मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई सेलेब्स के बचपन की तस्वीरें शेयर की गई हैं, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में कई सितारे नजर आ रहे हैं, लेकिन 'हथौड़ा त्यागी' यानी अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के बचपन की तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी खींच लिया है.


'हथौड़ा त्यागी' पर टिकी यूजर्स की नजर
तस्वीरों की इस सीरीज में मृणाल ठाकुर, श्वेता त्रिपाठी, प्रियामणी, मानवी गागरू और अन्य सितारों के वर्तमान और बचपन की तस्वीरें हैं. लेकिन सबसे ज्यादा अगर किसी स्टार के बचपन के लुक ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, तो वो हैं अभिषेक बनर्जी. दरअसल, अभिषेक बनर्जी की दो फोटोज को कोलाज बनाकर पोस्ट किया गया है. एक फोटो में वह हथौड़ा त्यागी वाले लुक में नजर आ रहे हैं तो वहीं, दूसरी उनकी बचपन की तस्वीर है, जिसमें वह बहुत क्यूट और मासूम लग रहे हैं. अभिषेक बनर्जी के बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. सोशल मीडिया यूजर्स उनकी फोटो पर खूब कॉमेंट कर रहे हैं.






कौन है हथौड़ा त्यागी ?
प्राइम वीडियो पर साल 2020 में एक वेब सीरीज रिलीज हुई थी, जिसका नाम है 'पाताल लोक'. इस सीरीज में कास्टिंग डायरेक्टर और एक्टर अभिषेक बनर्जी ने 'हथौड़ा त्यागी' का किरदार निभाया था, जो काफी चर्चा में रहा. उनके इस निगेटिव रोल को फैंस ने खूब सराहा. दरअसल, इस सीरीज में उन्होंने ऐसे शख्स का किरदार किया था, जो हथौड़े से लोगों की बेरहमी से हत्याएं करता है.






बचपन में ये सितारे भी थे बेहद क्यूट
इसके अलावा अमेजन प्राइम वीडियो के इंस्टाग्राम अकाउंट पर वरुण धवन (Varun Dhawan) के बचपन की फोटो शेयर की गई है, जिसमें वह अपने बड़े भाई के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं, श्रिया पिलगांवकर, शरीब हाशमी, सयानी गुप्ता और नवीन कस्तूरिया जैसे सितारों की भी चाल्डहुड फोटोज शेयर की गई हैं, जिसमें सभी बहुत प्यारे लग रहे हैं.


Karthi Facebook Account: ‘पोन्नियिन सेलवन’ अभिनेता कार्थी का फेसबुक अकाउंट हैक, खुद शेयर की जानकारी