नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता जयदीप अहलावत हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ 'पाताल लोक' को लेकर चर्चा में हैं. इस सीरीज़ की काफी तारीफ हो रही है. दर्शकों के साथ साथ समीक्षकों ने भी इस सीरीज़ को काफी सराहा है. इसमें जयदीप ने एक पुलिसवाले का किरदार निभाया है. उनके अभिनय की खूब तारीफ हो रही है.


जयदीप अहलावत हरियाणा में पैदा हुए और एक जाट परिवार से आते हैं. 'पाताल लोक' में भी उन्होंने हरियाणवी टोन के साथ डायलॉग बोले हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं. अभिनय के क्षेत्र में आने के करीब 10 साल बाद उन्हें लीड रोल निभाने का मौका मिला और उन्होंने इसमें कोई कसर भी नहीं छोड़ी.


जयदीप अहलावत ने साल 2010 में आई अक्षय कुमार की फिल्म 'खट्टा मीठा' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था. हालांकि उनको शोहरत अनुराग कश्यप की बहुचर्चित फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली. इस फिल्म में उन्होंने मनोज बाजपेयी के पिता शाहिद खान का किरदार निभाया था. इसी फिल्म से जयदीप के अभिनय के भी चर्चे शुरू हुए थे.


Paatal Lok Review: दमदार परफॉर्मेंस और बेबाक कहानी के साथ समाज की कड़वी सच्चाई बयां करती है 'पाताल लोक' 


आपको बता दें कि जयदीप अहलावत हरियाणा में एक जाट परिवार में पैदा हुए. उनके माता पिता दोनों शिक्षक थे. उन्होंने फिल्म एंड टेलिविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया यानी FTII से एक्टिंग में ग्रैज़ुएशन किया है. बाद में संघर्ष करने मुंबई पहुंचे. हालांकि दो साल में ही उन्हें पहली फिल्म मिल गई थी.