Padma Awards 2023: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या को पद्म पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की गई है. इस लिस्ट में आरआरआर के म्यूजिक कंपोज़र एमएम कीरावाणी और एक्ट्रेस रवीना टंडन का भी नाम शामिल है. एमएम कीरावाणी और एक्ट्रेस रवीना टंडन  को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.


सरकार ने इन पुरस्कारों के लिए 106 लोगों का चयन किया है.  जिसमें से 6 को पद्म विभूषण, 9 को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, 91 लोगों को पद्मश्री मिलेगा. इस सूची में 19 महिलाएं भी शामिल हैं.






इससे पहले एमएम कीरावानी आरआरआर के गाने नाटू-नाटू के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड सेरेमनी में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने इस गाने का म्यूजिक तैयार किया था. वहीं इस गाने को  चंद्रबोस ने लिखा है. इसके अलावा आरआरआर का गाना नाटू-नाटू ऑस्कर 2023 में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी के लिए भी नॉमिनेट हो चुका है. इससे फिल्म की पूरी टीम बहुत खुश है.