फिल्म 'पद्मावत' में दीपिका के काम के लिए महानायक अमिताभ बच्चन ने दीपिका को शुभकामना संदेश भेजा. इस संदेश को शेयर करते हुए दीपिका ने भी एक बेहद भावुक संदेश लिखा. दीपिका ने लिखा, ''अवॉर्ड्स.. अवॉर्ड्स और फिर आता है ये..थैंक्यू बाबा ''.
इससे पहले रणवीर सिंह को भी अमिताभ बच्चन ने ऐसा ही एक शुभकामना संदेश भेजा था. इस संदेश को ‘पुरस्कार’ बताते हुए अभिभूत रणवीर सिंह ने ट्विटर पर खत और एक गुलदस्ते की तस्वीर शेयर की थी. ‘पद्मावत’ फिल्म देखने के बाद अमिताभ द्वारा भेजे गए खत और गुलदस्ते की तस्वीर के कैप्शन में रणवीर ने लिखा है, “ मुझे मेरा अवॉर्ड मिल गया.” अभिनेता को इस फिल्म में 'सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी' का किरदार अदा करने के लिए प्रशंसा मिल रही है. इससे पहले, सिंह को साल 2015 में बच्चन की तरफ से ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए हाथ से लिखा खत मिला था.
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण इससे पहले फिल्म पीकू में साथ काम कर चुके हैं जिसके लिए उन्हें काफी सराहना मिली थी. फिल्म में दोनों की कैमेस्ट्री को भी ऑडियंस ने खूब पसंद किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने दीपिका पादुकोण के पिता की भूमिका निभाई थी.