नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' ने रिलीज होते ही पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे. हालांकि रिकॉर्ड तोड़ने का ये सिलसिला अभी भी थमा नही है. फिल्म ने दो दिनों में अब तक 56 करोड़ रुपए की बॉक्स ऑफिस कमाई कर ली है. इसके साथ ही रणवीर सिंह की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की 'रईस' और सलमान खान की फिल्म 'जय हो' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.


शाहरुख और सलमान की इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ते हुए 'पद्मावत' गणतंत्र दिवस पर अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 'पद्मावत' ने रिलीज के दूसरे दिन यानि 26 जनवरी को 32 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. वहीं बात करें शाहरुख की फिल्म 'रईस' की तो ये फिल्म 25 जनवरी 2017 को रिलीज हुई थी. 'रईस' ने 26 जनवरी को 26.30 करोड़ रुपए की बॉक्स ऑफिस कमाई की थी.


 


सलमान खान की 24 जनवरी 2014 को रिलीज हुई फिल्म 'जय हो' ने 26 जनवरी को 25 करोड़ रुपए कमाए थे. इस कमाई के साथ गणतंत्र दिवस के दिन होने वाली बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में ये दोनों फिल्म अभी तक पहले और दूसरे नंबर पर शुमार थीं. जिन्हें अब रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की 'पद्मावत' ने पीछे छोड़ दिया है.


यहां देखिए 26 जनवरी को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची और उनकी कमाई:


पद्मावत      -        32 करोड़
रईस          -        26.30 करोड़
जय हो       -        25 करोड़
अग्निपथ   -        23 करोड़
रेस 2         -        20.70 करोड़
काबिल      -        18.67 करोड़
एयरलिफ्ट -        17.80 करोड़
बेबी           -         14.90 करोड़


इसके साथ ही आपको बतातें चले की फिल्म 'पद्मावत' ने रिलीज के पहले दिन 19 करोड़ रुपए की कमाई थी. वही रिलीज के एक दिन पहले इस फिल्म की पेड स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें इस फिल्म ने 5 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसके साथ ही रिलीज के पहले दिन 24 करोड़ की कमाई के साथ ये फिल्म रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और संजय लीला भंसाली के अब तक के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. हालांकि दीपिका की फिल्मों की बात करें ये फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' की रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई.