नई दिल्ली: बॉलीवुड में 14 साल पूरे कर चुके शाहिद कपूर के लिए संजय लीला भंसाली की फिल्म एक मील का पत्थर साबित हुई है. फिल्म में अपने किरदार के लिए लगातार तारीफें बटोर रहे शाहिद कपूर ने अपनी इस फिल्म के जरिए 100 करोड़ क्लब में एंट्री की है. फिल्म ने पहले वीकएंड में गुरुवार को 19 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 32 करोड़ रुपए, शनिवार को 27 करोड़ रुपए और रविवार को 30 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर पहले वीकएंड में फिल्म ने 115 करोड़ की कमाई की.

करीब 2 महीनों तक विवादों में घिरे रहने के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई. फिल्म को पहले ही दिन अच्छी ओपनिंग मिली और फिल्म ने करीब 19 करोड़ की कमाई की. ये फिल्म शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म भी साबित हुई. इससे पहले साल 2015 में आई फिल्म 'शानदार' बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ रुपए की कमाई के साथ शाहिद की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म थी. वहीं अगर कुल कमाई की बात करें तो शाहिद की फिल्म आर राजकुमार उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी जिसने करीब 64 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

खिलजी बने 'रणवीर सिंह' को फिल्म 'पद्मावत' के लिए Big B ने दिया ये अवॉर्ड

इससे पहले शाहिद अपनी फिल्म 'हैदर', 'उड़ता पंजाब' 'कमीने' से लेकर 'जब वी मेट' से दर्शकों और क्रिटिक्स की तारीफें बटोर चुके हैं. शाहिद ने एक से एक अलग किरदारों को पर्दे पर जीया है जिन्हें फैंस ने भी काफी सराहा है.



फिल्म ने की जबरदस्त कमाई

शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'पद्मावत' ने पहले वीकएंड में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. इस आंकड़े को पार करने के बाद ये फिल्म साल 2018 की पहली फिल्म बन गई, जिसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री पाई है. वीकेंड के बाद भी फिल्म की कमाई का सिलसिला लगातार जारी है और फिल्म ने सोमवार को भी अच्छी कमाई की है. फिल्म ने सोमवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 15 करोड़ रुपए की कमाई की है.

'पद्मावत' देखने के बाद स्वरा का भंसाली को ओपन लेटर, 'सिर्फ योनि नहीं हैं औरतें'

विदेशों में भी शानदार कमाई

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'पद्मावत' भारतीय बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ ओवरसीज में भी जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म 'पद्मावत' ने ओवरसीज में कमाई के मामले में शाहरुख खान की दिलवाले, बाजीराव मस्तानी,सुल्तान और टाइगर जिंदा है की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म ने रविवार तक ऑस्ट्रेलिया में कुल 8.88 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. वहीं यूके में फिल्म अब तक करीब 7.59 करोड़ रुपए कमा चुकी है. इसी के साथ न्यूजीलैंड और फीजी में फिल्म 1.95 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

'दंगल' और 'टाइगर जिंदा है' को पीछे छोड़ फिल्म 'पद्मावत' ने ओवरसीज में की धमाकेदार कमाई