नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर 'पद्मावत' ने तीसरे हफ्ते भी अच्छी कमाई कर रही है. अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' की रिलीज का असर भी इस फिल्म पर नहीं पड़ा है. इस फिल्म को तीसरे हफ्ते भी देखने लोग सिनेमाघर पहुंच रहे हैं. दीपिका की इस फिल्म ने रविवार को 8 करोड़ की कमाई की है. ऐसा कहा जा रहा था कि 'पैडमैन' की रिलीज का असर इस पर पड़ेगा लेकिन फिलहाल तो ऐसा होता नहीं दिख रहा है. 'पद्मावत' ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 253 करोड़ की कमाई कर ली है.
मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने इस फिल्म की कमाई के आंकड़े सोशल मीडिया पर जारी किए हैं. उनके मुताबिक इस फिल्म ने पहले हफ्ते 166.50 करोड़, दूसरे हफ्ते 69.50 करोड़ और तीसरे हफ्ते में अब तक 17.80 करोड़ कमा लिए हैं. कुल मिलाकर ये फिल्म 253.80 करोड़ कमा चुकी है.
यहां देखिए फिल्म की अब तक की हर दिन की कमाई:
Day 1: 19 करोड़
Day 2: 32 करोड़
Day 3: 27 करोड़
Day 4: 31 करोड़
Day 5: 15 करोड़
Day 6: 14 करोड़
Day 7: 12.50 करोड़
Day 8: 11 करोड़
Day 9: 10 करोड़
Day 10: 16 करोड़
Day 11: 20 करोड़
Day 12: 7 करोड़
Day 13: 6 करोड़
Day 14: 5.50 करोड़
Day 15: 5 करोड़
Day 16: 3.50 करोड़
Day 17: 6.30 करोड़
Day 18: 8 करोड़
(Paid Previews): 5 करोड़
Total: 236 करोड़
कुछ दिनों पहले ही जब दीपिका से इस कमाई को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि हमें सफलता का जश्न साथ में मनाने का मौका मिला है, लेकिन जैसा कि मैंने कहा, यह अभी खत्म नहीं हुआ है क्योंकि वीकेंड में और ज्यादा लोग फिल्म देखने जाएंगे."
बता दें कि फिल्म को लेकर हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन के कारण 'पद्मावत' को चार राज्यों में रिलीज नहीं किया गया था. इसका असर भी फिल्म के कलेक्शन पर पड़ा है. भारत के साथ-साथ फिल्म 'पद्मावत' विदेशों में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के करीब 200 करोड़ लगे हैं और अब तक ये फिल्म अपनी लागत तो वसूल चुकी है. इस फिल्म की स्टारकास्ट भी इस कमाई से बहुत खुश है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज हुई थी.