नई  दिल्ली: हर तरफ से विवादों में घिरी संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' ने दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. विवादों में घिरी इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म का जितना ही विरोध हो रहा है लोग उतना ही इस फिल्म को लेकर बेसब्र हो रहे हैं, ये हम नहीं कह रहे बल्कि बॉक्स ऑफिस के आंकड़े कह रहे हैं. दो दिनों में इस फिल्म ने 56 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. अभी तो ये फिल्म चार राज्यों में रिलीज नहीं हुई तब ऐसी कमाई हो रही है, अगर ये फिल्म पूरे देश में रिलीज होती फिर तो आंकड़े कुछ और ही होते.


मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म की कमाई को शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि पद्मावत’ ने शुक्रवार को 26 जनवरी के दिन लगभग 32 करोड़ की कमाई की है. इस तरह रिलीज के दो दिन के भीतर ही इस फिल्म की कुल कमाई 56 करोड़ हो गई है.


 


बता दें कि फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपए की कमाई की है. इससे एक दिन पहले 24 जनवरी को पेड स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें इस फिल्म ने 5 करोड़ रुपए कमा लिए थे. इस तरह फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ की कमाई की और दूसरे दिन 32 करोड़ कमा लिए. अब दो दिनों में 56 करोड़ का आंकडा़ इस फिल्म ने पार कर लिया है.


इस तरह इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड इस फिल्म ने अपने नाम कर लिया है. इससे पहले इस साल जितनी भी फिल्में रिलीज हुईं हैं उन्हें ना तो कमाई की है और ना ही दर्शकों ने उन्हें खास पसंद किया है.



इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में है. फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म रणवीर, शाहिद और भंसाली तीनों के लिए ही सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है. इन तीनों की ही किसी फिल्म ने अब तक इतनी कमाई नहीं की है.


पढ़ें- बॉक्स ऑफिस: ‘पद्मावत’ ने पहले दिन की धमाकेदार कमाई, बना डाले ये बड़े रिकॉर्ड


अगर ऐसा ही चलता रहा तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ देगी. मार्केट विशेषज्ञों का अनुमान है कि शनिवार और रविवार की छुट्टी का फायदा भी इस फिल्म को मिलने वाला है और चार दिन के वीकेंड में ये फिल्म बहुत ज्यादा कमाई करने वाली है.


इंटिमेट सीन्स से भरपूर 'हेट स्टोरी 4' का बोल्ड ट्रेलर रिलीज, देखें


ये फिल्म करीब 200 करोड़ के बड़े बजट में बनकर तैयार हुई है. साथ ही इसके बाद फिल्म को IMAX और 3D फॉर्मेट में भी रिलीज किया गया है. 180 करोड़ के बजट के बाद फिल्म को IMAX और 3D फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर ने 20 करोड़ रुपए का खर्चा किया है. कमाई देखकर तो ऐसा लग रहा है कि जल्द ही ये फिल्म बजट का पैसा वसूल लेगी.


'God, Sex And Truth' हुई ऑनलाइन रिलीज, RGV ने दी फिल्म देखने से पहले हेडफोन पहनने की हिदायत


'पद्मावत' के इस सीन ने कर दिया था दीपिका पादुकोण को बेचैन, नॉर्मल होने में लगा था काफी वक्त!


ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करेगी. अगले हफ्ते भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है. इसलिए जबरदस्त कमाई करने के लिए इस फिल्म के पास 15 दिन का समय है.