नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म पद्मावती लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक बनाए हुए है. वीकएंड के बाद भी फिल्म की कमाई लगातार जारी है. फिल्म ने जहां सोमवार को करीब 15 करोड़ की कमाई की थी, वहीं ये सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. फिल्म ने मंगलवार को भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 14 करोड़ की कमाई की. इस कमाई के साथ अब फिल्म की कुल कमाई 143 करोड़ रुपए हो गई है.




फिल्म की अब तक की कमाई

पेड रिव्यू, बुधवार - 5 करोड़ रुपए

Day 1 गुरुवार -  19 करोड़ रुपए

Day 2 शुक्रवार -  32 करोड़ रुपए

Day 3 शनिवार-  27 करोड़ रुपए

Day 4 रविवार-   30 करोड़

Day 5 सोमवार -  15 करोड़

Day 6  मंगलवार - 14 करोड़

Total -   143 करोड़ रुपए (भारतीय बॉक्स ऑफिस)

ओवरसीज में कमाई जारी
बॉक्स ऑफिस पर आए दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत'. फिल्म भारत के साथ- साथ अमेरिका में भी अच्छी कमाई कर रही है.  उत्तरी अमेरिका में फिल्म ने रिलीज होने के तीन दिन बाद ही करीब 44 लाख डॉलर कमा लिए. इस कमाई के साथ ये फिल्म वहां तीन दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहल यह रिकार्ड 2014 में आयी आमिर खान की ‘पीक’ फिल्म के नाम थी जिसने प्रदर्शित होने के तीन दिन के भीतर 36 लाख डॉलर की कमाई की थी.