नई दिल्ली: भारी हंगामे के बाद सिनेमाघरो में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे सितारों से सजी ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को पर्दे पर आई थी और तभी से इसने धमाल मचा रखा है. फिल्म ने रिलीज के बाद से अब तक 278.05 करोड़ रुपए का शानदार कारोबार कर लिया है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘पद्मावत’ ने चौथे हफ्ते की सोमवार को 1.55 करोड़ रुपए का कारोबार किया. यही नहीं फिल्म ने चौथे वीकेंड पर 8.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया था जो कि हाल में रिलीज हुई अक्षय कुमार कि फिल्म ‘पैडमैन’ से ज्यादा रहा. 'पैडमैन' अपने दूसरे वीकेंड पर सिर्फ 8.03 करोड़ रुपए का ही कारोबार कर पाई थी.
बता दें कि फिल्म को लेकर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के कारण 'पद्मावत' को चार राज्यों में रिलीज नहीं किया गया था. इसका असर भी फिल्म के कलेक्शन पर पड़ा. भारत के साथ-साथ फिल्म 'पद्मावत' विदेशों में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के करीब 200 करोड़ लगे हैं और अब तक ये फिल्म अपनी लागत तो वसूल चुकी है. इस फिल्म की स्टारकास्ट भी इस कमाई से बहुत खुश है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज हुई थी.