नई दिल्ली: 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. बॉक्स ऑफिस पर अगर दो बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं तो तय है कि फिल्मों के कलेक्शन पर असर पड़ता ही है. इस 25 जनवरी को संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' और अक्षय कुमार की 'पैडमैन' रिलीज हो रही है. ऐसे में ये तो तय है कि बॉक्स ऑफिस पर नुकसान तो होने वाला है लेकिन किस फिल्म को कितना नुकसान होने की संभावना है इस बात का ठीक-ठीक पता लगा पाना तो मुश्किल है लेकिन एक अंदाजा लगाया दा सकता है.

फाइनेंशल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि फिल्म को  'पद्मावत' 30 से 35 प्रतिशत तक का नुकसान उठाना पड़ सकता है. लेकिन अब एक नई रिपोर्ट का दावा है कि ये नुकसान बढ़कर अब 40 प्रतिशत तक बढ़ सकता है. लेकिन इतने नुकसान के बाद भी फिल्म आसानी से 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. वहीं, फिल्म को लेकर लंबे चले विवाद और लंबा विकेंड भी कुछ हद तक फिल्म को फायदा पहुंचा सकता है. वहीं, अगर फिल्म को बेहतर रिव्यू मिलते हैं और प्रमोशन ठीक तरीके से किया गया तो कमाई का ये आंकड़ा 70 से 75 करोड़ तक अधिक कमाई कर सकती है.

सुप्रीम कोर्ट से फिल्म पद्मावत को हरी झंडी, राज्यों के बैन को किया खत्म

संजय लीला भंसाली का बेहतरीन निर्देशन और स्टार्स की एक्टिंग फिल्म के लिए एक प्लस प्वाइंट तो है ही साथ ही ये फिल्म 3डी में भी रिलीज की जा रही है जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म को इसका अच्छा फायदा होगा. बॉलीवुड ट्रेडर्स के अगर ये कयास सही साबित होते हैं तो इस बात में कोई शक नहीं है कि ये फिल्म सफलता की एक नई कहानी लिखने में कामयाब रहेगी. आपको बता दें कि अगर फिल्म 200 करोड़ का आकंड़ा छूने में कामयाब रहती है तो ये पहली फिल्म होगी जो 26 जनवरी के मौके पर रिलीज होने के बाद इतनी कमाई करती है.