एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'पद्मावत' ने दो हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर कमाए 236 करोड़, दीपिका ने फैंस को कहा- Thanks
इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के करीब 200 करोड़ लगे हैं और अब तक ये फिल्म अपनी लागत तो वसूल चुकी है.
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. काफी विवाद के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने 15वें दिन 5 करोड़ की कमाई की है और इस तरह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने 236 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. विदेशों में भी ये फिल्म खूब कमा रही है. मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने कमाई के आंकड़े जारी किए हैं.
इस फिल्म की रिलीज को दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं. पहले हफ्ते इस फिल्म ने 166.50 करोड़ की कमाई की थी और दूसरे हफ्ते इस फिल्म ने कुल 69.50 करोड़ कमा लिए हैं. कुल मिलाकर ये फिल्म 236 करोड़ कमा चुकी है. यहां देखिए फिल्म की अब तक की हर दिन की कमाई: Day 1: 19 करोड़ Day 2: 32 करोड़ Day 3: 27 करोड़ Day 4: 31 करोड़ Day 5: 15 करोड़ Day 6: 14 करोड़ Day 7: 12.50 करोड़ Day 8: 11 करोड़ Day 9: 10 करोड़ Day 10: 16 करोड़ Day 11: 20 करोड़ Day 12: 7 करोड़ Day 13: 6 करोड़ Day 14: 5.50 करोड़ Day 15: 5 करोड़ (Paid Previews): 5 करोड़ Total: 236 करोड़ आज सोशल मीडिया के जरिए दीपिका ने दर्शकों को धन्यवाद भी दिया है.#Padmaavat packs a SOLID PUNCH in Week 2... [Week 2] Fri 10 cr, Sat 16 cr, Sun 20 cr, Mon 7 cr, Tue 6 cr, Wed 5.50 cr, Thu 5 cr. Total: ₹ 236 cr. India biz.#Padmaavat biz at a glance... Week 1: ₹ 166.50 cr Week 2: ₹ 69.50 cr Total: ₹ 236 cr India biz. SUPER-HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 9, 2018
????????Thank You!???????? pic.twitter.com/XU0r6mzBx6 — Deepika Padukone (@deepikapadukone) February 9, 2018बता दें कि फिल्म को लेकर हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन के कारण 'पद्मावत' को चार राज्यों में रिलीज नहीं किया गया था. इसका असर भी फिल्म के कलेक्शन पर पड़ा है. भारत के साथ-साथ फिल्म 'पद्मावत' विदेशों में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के करीब 200 करोड़ लगे हैं और अब तक ये फिल्म अपनी लागत तो वसूल चुकी है. आज अक्षय कुमार की पैडमैन रिलीज हुई है. देखऩा ये है कि क्या अब भी इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघर पहुंचते हैं या नहीं. वैसे मार्केट विशेषज्ञ इस फिल्म को सुपरहिट करार दे चुके हैं. वहीं इस फिल्म की स्टारकास्ट भी इस कमाई से बहुत खुश है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज हुई थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement