नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' कड़े विरोध प्रदर्शन के बीच आखिरकार आज यानि 25 जनवरी के देश भर में रिलीज हो ही गई. हालांकि फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले ही मेकर्स ने इसकी पेड स्क्रीनिंग रखी थी. इस पेड स्क्रीनिंग के जरिए फिल्म ने 5 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. पेड स्क्रीनिंग के ये आंकड़े ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के जरिए सभी के साथ साझा किए हैं.
हालांकि बताया जा रहा कि ये कमाई इससे कहीं ज्यादा हो सकती थी अगर फिल्म सभी राज्यों में रिलीज की गई होती. माना जा रहा फिल्म को लेकर करणी सेना समेत विरोधियों के प्रदर्शन के कारण फिल्म की कमाई पर काफी असर पड़ने वाला है. ट्रेड एनेलिस्ट सुमित केडल का कहना है कि ये फिल्म आज भी कुछ राज्यों में रिलीज नहीं की गई है. इसके कारण फिल्म को पहले दिन करीब 8-10 करोड़ रुपए का नुकसान होने वाला है.
जी हां करणी सेना के विरोध के कारण फिल्म को काफी नुकसान होने वाला है. फिल्म के बजट की बात करें तो 'पद्मावत' करीब 180 करोड़ के बड़े बजट में बनकर तैयार हुई है. साथ ही इसके बाद फिल्म को IMAX और 3D फॉर्मेट में भी रिलीज किया गया है. 180 करोड़ के बजट के बाद फिल्म को IMAX और 3D फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर ने 20 करोड़ रुपए का खर्चा किया है.
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि रिलीज के बाद पहले दिन यानि आज ये फिल्म 25- 30 करोड़ की बॉक्स ऑफिस कमाई करने वाली है और इसके साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. इसके साथ ही आपको बता दें कि अगले हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है.
इसके कारण इस फिल्म के पास बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने के लिए 2 हफ्ते यानि 15 दिन का समय है. 15 दिन से साथ-साथ फिल्म को गणतंत्र दिवस की छुट्टी भी मिल रही है जो कि कमाई पर भी अच्छा प्रभाव डालने वाली है. मेकर्स का मानना है कि ये फिल्म पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ रुपए कमा लेगी.
फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आए हैं. वहीं फिल्म का डायरेक्शन किया है संजय लीला भंसाली ने. हिंदी के साथ-साथ फिल्म को तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया गया है.