Box Office Day 3: 100 करोड़ से एक कदम दूर है 'पद्मावत', ये रहा जबरदस्त कलेक्शन
'पद्मावत' ने धूआंधार कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर महज तीन दिनों में 83 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'पद्मावत' विवादों के बावजूद जमकर कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज के तीसरे जमकर कमाई की है. तीसरे दिन इस फिल्म ने 27 करोड़ रुपए की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म ने महज तीन दिनों में 83 करोड़ रुपए का कलेक्शन अपने नाम कर लिया है. सोशल मीडिया पर ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए इस फिल्म की तीनों दिनों की कमाई के आंकड़े सभी के साथ साझा किए हैं.
फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन इस फिल्म ने 19 करोड़ की कमाई के साथ खाता खोला. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन यानि शुक्रवार को 32 करोड़ रुपए की कमाई करते हुए फिल्म मेकर्स के चेहरे पर मुस्कराहट ला दी. वहीं तीसरे दिन यानि कल फिल्म ने 27 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अपने नाम कर लिया है.
'जौहर' का सीन शूट करने के बाद रणवीर हो गए थे बेहोश, जानें 'पद्मावत' की शूटिंग के दिलचस्प किस्से
इसके साथ ही आपको बता दें कि 'पद्मावत' की रिलीज से एक दिन पहले इस फिल्म की पेड स्क्रीनिंग रखी गई. इस पेड स्क्रीनिंग के जरिए फिल्म ने 5 करोड़ रुपए कमा लिए थे. जिसके बाद फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 83 करोड़ रुपए का कुल कारोबार कर लिया है. फिल्म मेकर्स का मानना था कि ये फिल्म रिलीज के पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. ऐसे में फिल्म की अब तक की कमाई देखने के बाद तो साफ है कि फिल्म वीकेंड पर ये कारनामा करने को तैयार है.
#Padmaavat continues to SPARKLE... Biz on Sat [after a big holiday on Fri] was EXCEPTIONAL... Will comfortably cross ₹ 100 cr mark today [Sun]… Wed [limited preview shows] 5 cr, Thu 19 cr, Fri 32 cr, Sat 27 cr. Total: ₹ 83 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 28, 2018
'पद्मावत' की अब तक की कमाई को देखने के बाद रविवार यानि आज की कमाई के आंकड़े काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी फिल्म की रिलीज को लेकर हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए फिल्म को कुछ राज्यों में रिलीज नहीं किया गया था. ऐसे में फिल्म मेकर्स का मानना है कि अगर ये फिल्म सभी राज्यों में रिलीज की जाती तो कलेक्शन के आंकड़े इससे भी कहीं ज्यादा होते.
'पद्मावत' पर स्वरा भास्कर का ओपन लेटर, 'जौहर' सीन के लिए संजय लीला भंसाली को लिया आड़े हाथ
ये फिल्म रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और संजय लीला भंसाली की रिलीज के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. हालांकि दीपिका पादुकोण अभी भी अपनी फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाईं हैं.
फिल्म के बजट की बात करें तो 'पद्मावत' करीब 180 करोड़ के बड़े बजट में बनकर तैयार हुई है. साथ ही इसके बाद फिल्म को IMAX और 3D फॉर्मेट में भी रिलीज किया गया है. 180 करोड़ के बजट के बाद फिल्म को IMAX और 3D फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर ने 20 करोड़ रुपए का खर्चा किया है.
आपको बता दें कि अगले हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है. इसके कारण इस फिल्म के पास बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने के लिए 2 हफ्ते यानि 15 दिन का समय है. 15 दिन से साथ-साथ फिल्म को गणतंत्र दिवस की छुट्टी भी मिल रही है जो कि कमाई पर भी अच्छा प्रभाव डालने वाली है.