(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Padmaavat Box Office: सात दिनों में 300 करोड़ क्लब में शामिल, ये रहा बेहतरीन कलेक्शन
201.50 करोड़ रुपए की भारत में और 106.50 करोड़ रुपए की ओवरसीज कमाई के साथ 'पद्मावत' ने अब तक 308 करोड़ रुपए की कुल कमाई कर ली है.
नई दिल्ली: रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की फिल्म 'पद्मावत' में रिलीज के बाद अब तक बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. इसके बाद भी फिल्म की जबरदस्त कमाई का सिलसिला दुनिया भर में अभी भी थमा नहीं है. फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. इसके साथ ही साल 2018 में ये कारनामा करने वाली 'पद्मावत' पहली फिल्म बन गई है.
ट्रेड एनेलिस्ट रमेश बाला ने सोशल मीडिया पर फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्वीट करते हुए बताया है कि इस फिल्म ने दुनिया भर में 308 करोड़ रुपए की कमाई अपने नाम कर ली है. आपको बता दें कि 201.50 करोड़ रुपए की भारत में और 106.50 करोड़ रुपए की ओवरसीज कमाई के साथ फिल्म ने अब तक 308 करोड़ रुपए की कुल कमाई कर ली है. फिल्म की इस कमाई से मेकर्स काफी खुश हैं.
#Padmaavat 1st Week WW BO:#India : Nett - ₹ 155 Crs Gross - ₹ 201.50 Crs Overseas: Gross - ₹ 106.50 Crs [US $16.75 M] Total - ₹ 308 Crs #Excellent @deepikapadukone @RanveerOfficial @shahidkapoor
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 1, 2018
फिल्म ने 7 दिनों में 308 करोड़ रुपए की जवबदस्त कमाई अपने नाम ली है. इसके साथ ही फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. ये फिल्म रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और संजय लीला भंसाली की रिलीज के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. हालांकि दीपिका पादुकोण अभी भी अपनी फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाईं हैं.
मेकर्स का मानना है कि फिल्म को लेकर करणी सेना समेत विरोधियों के प्रदर्शन के कारण फिल्म की कमाई पर काफी असर पड़ा है. फिल्म के बजट की बात करें तो 'पद्मावत' करीब 180 करोड़ के बड़े बजट में बनकर तैयार हुई है. साथ ही इसके बाद फिल्म को IMAX और 3D फॉर्मेट में भी रिलीज किया गया है. 180 करोड़ के बजट के बाद फिल्म को IMAX और 3D फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर ने 20 करोड़ रुपए का खर्चा किया है.